×

VIDEO: बेहद का ये न्यू बोल्ड वीडियो कर रहा बहुत कुछ बयां, नहीं दिख रहा अर्जुन-माया का प्यार

suman
Published on: 21 March 2017 10:57 AM IST
VIDEO: बेहद का ये न्यू बोल्ड वीडियो कर रहा बहुत कुछ बयां, नहीं दिख रहा अर्जुन-माया का प्यार
X

मुंबई: सीरियल बेहद में जेनिफर का हॉट अंदाज देखने को मिलेगा। कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए खुशखबरी है। इसमें जहां जेनिफर हॉट और बोल्ड नजर आएंगी वहीं कुशाल बहुत गुस्से से भरे हुए दिख रहे हैं। कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो बेहद का एक वीडियो शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो शो में आगे क्या होगा उसके बारे में बताने की कोशिश कर रहा है।

आगे...

बेहद के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जेनिफर विंगेट का बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा। कुशाल ने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया है उसके एक हिस्से में जेनिफर काफी हॉट नजर आ रही हैं। कुशाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं उस दर्द को सहूंगा, ताकि तुम्हें वो दर्द दे सकूं.’ छोटे से वीडियो में कुशाल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बेहद सीजन 2 में कुशाल टंडन अर्जुन के रोल में हैं, जबकि जेनिफर माया के। दोनों ही कलाकार शो में लीड रोल में है।

आगे

आगे



suman

suman

Next Story