×

BFI लंदन फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी ईशान-मालविका की फिल्म 'बीयोन्ड द क्लाउड्स'

By
Published on: 12 Oct 2017 2:34 PM IST
BFI लंदन फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी ईशान-मालविका की फिल्म बीयोन्ड द क्लाउड्स
X

लंदन: ईरानी लेखक माजिद मजीदी की भारत पर बनी फिल्म 'बीयोन्ड द क्लाउड्स' बीएफआई लंदन फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी। ईशान खट्टर और मालविका मोहनन अभिनीत फिल्म मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ फिल्म ‘पद्मावती’ का दमदार ट्रेलर, हर सीन पर टिकी रहेंगी निगाहें

फिल्मोत्सव में फिल्म शुक्रवार और शनिवार को दिखाई जाएगी। ईशान और मालविका के साथ मजीदी खुद फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर का राजा रावल रतन सिंह बना लुक जारी, खुद देखकर करें जज

मजीदी ने कहा, "यह पहली फीचर फिल्म है, जो मैंने अपने देश ईरान में बनाई। इस अनुभव का वर्षों से इंतजार कर रहा था। 'बीयोन्ड द क्लाउड्स' मेरे सिनेमाई विश्वासों का एक विस्तार है, जिनकी जड़ें मानव मूल्यों, प्यार, दोस्ती और परिवार में हैं।"

यह भी पढ़ें : ‘वेयर टाइगर्स रूल’ के बाघ संरक्षण अभियान में शामिल हुईं एक्ट्रेस तापसी

-आईएएनएस



Next Story