×

‘भाभी जी घर पर हैं’ सब मर्द बन रहें औरत

‘भाभी जी घर पर है’ मे इन दिनों तिवारी जी को छोड़कर सभी मर्द औरत बन रहे है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2019 2:10 PM IST
‘भाभी जी घर पर हैं’ सब मर्द बन रहें औरत
X

मुम्बई: आजकल अंगूरी भाभी जी, विभूति जी और टीका, मलखान, और सक्सेना समेत सभी को कत्थक का शुमार चढ़ा हुआ है। जिसके लिये कत्थक गुरू गुलकंदी की एंट्री शो मे हुई है।

ना-धिन-धिन-धा के तकियाकलाम के साथ गुरूजी ने कत्थक सीखने के लिये मर्दो को औरत बनने के लिये कहा है।कत्थक गुरू की खसीयत यह है कि वह हर बात स्वयं तो आँख मारते ही है और सबसे आँख मारने को कहते है।

इसी के साथ उन्होने एक आदेश यह भी दिया कि जितने मर्द है वह औरत बने, तभी वे कत्थक सीख पायेगें।

बात यहां पर ही खत्म नही होती। मर्दो के औरत बनने की सबसे ज्यादा खुशी अगर किसी को हुई तो वह है ‘सक्सेना जी’। मर्द बनने की बात सुनते ही सक्सेना के वाक्य कुछ इस प्रकार थे- “आई लाइक इट”

यह भी देखे: देखे: जब कोरियोग्राफर बने दीपिका, रणवीर और रणबीर कपूर

औरत बने टीका-मलखान

टीका मलखान ने औरत बनने के लिए ‘फैशन का है ये जलवा’ पर जिस तरह के रैंप वॉक किया उससे शो मे जान आ गई।

उधर सड़क से गुजर रहे अध्यापक जी ने इनका रैंप-वॉक देखते है उनपर ये कमेंट पास किया - 'कुछ संस्कार नाम की चीज है कि नही'

चिरांद बोलकर तिवारी जी गुरू गुलकंदी से झड़प करते हुए उन पर अश्लीलता फैलाना का आरोप लगाते है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story