×

Saanand Verma Net Worth: हल्के में न लें भाभी जी घर पर हैं के सक्सेना जी को, कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

Bhabi Ji Ghar Par Hai Saanand Verma Net Worth:भाभी जी घर पर हैं एक्टर Saanand Verma कोई आम आदमी नहीं है उनके पास हैं करोड़ों की संपत्ति

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 4 April 2024 5:28 PM IST
Bhabi Ji Ghar Par Hai Saanand Verma Net Worth
X

Bhabi Ji Ghar Par Hai Saanand Verma Net Worth 

Bhabi Ji Ghar Par Hai Saanand Verma Net Worth: भाभी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी सीरियल में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले Saanand Verma यानी सक्सेना जी जब थप्पड़ खाने या करंट लगने पर ‘आई लाइक इट’ बोलते हैं तो दर्शकों को बहुत पसंद आता है लेकिन क्या मैं आपको पता है की सानंद ने अपने जीवन की शुरुआत में खेती की है व दुकान पर किताबें भी बेची हैं।लेकिन इस समय इनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं है, चलिए जानते हैं आज Saanand Verma के नेट वर्थ के बारे में

भाभी जी घर पर हैं सानंद वर्मा नेट वर्थ (Bhabi Ji Ghar Par Hai Saanand Verma Net Worth)

भाभी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी सीरियल में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले Saanand Verma ने हालहि में एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती बयां करते हुए बताया कि एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था, जब उनको यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से वो हर तरफ़ उनकी चर्चा हो रही है.

भाभीजी घर पर हैं में सक्सेना का किरदार निभाने वाले Saanand Verma कई सीरियल, वेबसीरीज और फिल्मों में काम कर चुके हैं.एफआईआर मैं भी काम कर चूके है. Saanand Verma ने‘मर्दानी’ और ‘पटाखा' व अजय देवगन की ‘रेड’जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा Saanand Verma ‘अपहरण’ और ‘सेक्रेड गेम्स-2' जैसी वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। असली पहचान ‘भाभीजी घर पर हैं’ से मिली है.इनका संवाद ‘आई लाइक इट' काफ़ी मशहूर है.

लेकिन कभी सानंद वर्मा ने बेची थी किताबे-

एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं 7- 8 साल की उम्र से हाय काम कर रहा हूँ.8 साल की उम्र में खेती किया। फिर ट्यूशन पढ़ाया, किताबें बेचीं, इसके अलावा मैंने भूत से काम किया है तब कहीं जाकर आज यहां पहूंचा हूं.मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम किया।

लेकिन सब छोड़ कर मुख्य अभिनेता बनने के सपने पर ध्यान दिया और 14 घंटे पैदल चल काम की तलाश की.सानंद ने बताया कि उन्होंने लगभग 250 विज्ञापनों में काम किया है. किया है.

सानंद वर्मा फीस (Saanand Verma Fees)-

सानंद वर्मा भाभी जी घर पर हैं एक एपिसोड के लिए 25000 रुपये चार्ज ( Bhabhi Ji Ghar Par Hai Actor Fees)करते हैं तो वही रिपोर्ट्स की माने तो उनका नेट वर्थ कुल 50 लाख है.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story