×

Bhagam Bhag 2 Release Date: भागम भाग का बनेगा सीक्वल, जानिए रिलीज डेट और अन्य जानकारी

Bhagam Bhag 2 Update: गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म भागम भाग का बनेगा सीक्वल जाने फिल्म से जुड़े अपडेट के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 7 Nov 2024 12:51 PM IST
Bhagam Bhag 2 Movie Release Date
X

Bhagam Bhag 2 Release Date

Bhagam Bhag 2 Update: अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की 2006 में कॉमेडी फिल्म भागम भाग रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था ये फिल्म आज भी दर्शकों द्वारा पसंद की जाती है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और पिछले कुछ सालों में फिल्म के तौर-तरीकों के साथ मीम की दुनिया में आग की तरह फैलते हुए कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है। अब जाकर इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े अपडेट के बारे में

भागम भाग का बनेगा सीक्वल जाने रिलीज डेट (Bhagam Bhag 2 Release Date)-

भागम भाग के सीक्वल को लेकर 20 साल बाद अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरिता अश्विन वदें ने भागम भाग के अधिकार हासिल कर लिए हैं और शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेगी। क्योंकि वे निकट भविष्य में अक्षय कुमार के साथ भागम भाग 2 (Bhagam Bhag 2 Movie) बनाने का इरादा रखते हैं। हेरा फेरी, भागम भाग और गरम मसाला अक्षय कुमार के लिए तीन सबसे खास फिल्में हैं। और उन्होंने पहले ही हेरा फेरी और भागम भाग के लिए फ्रैंचाइजी अधिकार तय कल लिया है। सीक्वल अभी नए लेखकों के साथ लेखन चरण हैं।

अक्षय कुमार इस पुरानी जोड़ी के साथ फिर से काम करना चाहते हैं। गोविंदा और भागम भाग 2 के लिए परेश रावल एक ही फिल्म में तीन हास्य कलाकार सिनेमा देखने वालें दर्शकों के लिए एक नया ट्विस्ट होगा और विचार एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार करना है जो अतीत में उनके काम की विरासत के साथ न्याय करे। स्क्रिप्टिंग का काम अभी सुरू हुआ है, क्योंकि भागम भाग 2 (Bhagam Bhag 2 Movie) के लिए एक विचार का बीज पहले से ही मौजूद है। अक्षय कुमार फिल्म पर एक अन्य निर्माता के साथ सहयोग करेंगे और विवरण अभी गुप्त रखा गया है।

अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो भागम भाग 2 (Bhagam Bhag 2 Movie) 2025 के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी और 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी। स्क्रिप्टिंग पूरी होने के बाद निर्देशक को शामिल किया जाएगा। अक्षय कुमार की बात करें तो अभी वो हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे हैं। और इसके बाद वेलकम टू जंगल और भूत बांग्ला की शूटिंग करेंगे। तो वहीं Bhagam Bhag 2 के रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story