×

Bhagya Lakshmi टीवी सीरियल में होगी पुराने किरदार की एंट्री, दर्शकों को मिलने वाला है सरप्राइज

Bhagya Lakshmi Malishka: भाग्य लक्ष्मी में आने वाले एपिसोड में फैंस को मिलने वाली बहुत बड़ी खुशी पुरानी मलिष्का ने दिया सरप्राइज

Shikha Tiwari
Published on: 12 Feb 2025 4:08 PM IST
Bhagya Lakshmi Maera Mishra Returns As Malishka
X

Bhagya Lakshmi Maera Mishra Returns As Malishka (Image Credit- Social Media)

Bhagya Lakshmi Malishka: जीटीवी का सबसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी जिसमें लक्ष्मी, ऋषि ओबरॉय और मलिष्का इन तीनों के ईर्द-गिर्द पूरे टीवी सीरियल की कहानी घूमती रहती है। तो वहीं काफी लंबे समय से मलिष्का का किरदार निभाने के बाद मायरा मिश्रा ने शो को अलविदा कह दिया था। तो वहीं उनकी जगह मेघा प्रसाद ने मलिष्का के किरदार के लिए शो को साइन किया। जिसकी वजह से दर्शक कहीं ना कहीं नाखुश नजर आएं तो वहीं अब जाकर भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को सरप्राइज मिलने वाला है।

भाग्य लक्ष्मी में फिर से वापसी करेंगी मायरा मिश्रा (Bhagya Lakshmi Maera Mishra Returns As Malishka)-

भाग्य लक्ष्मी में पुरानी मलिशका यानि मायरा मिश्रा के जाने के बाद फैंस कहीं ना कहीं नई मलिशका से नाखुश नजर आ रहे थे। और वो पुरानी मलिष्का को मिस कर रहे थे। मीरा मिश्रा ने इसलिए भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया क्योंकि वो राहुल .यादव के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। तो वहीं अब जाकर टेलीचक्कर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल में एक बार फिर से मीरा मिश्रा मलिशका के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बता दे कि मायरा मिश्रा ने एक पोस्ट में लिखा कि वो अब भाग्य लक्ष्मी का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आने वाले समय में वो एक बार फिर से भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल का हिस्सा बन सकती हैं। अभी तो नहीं, अभी टाइम है। मायरा मिश्रा के इस स्टेटमेंट के बाद दर्शक ये उम्मीद लगा रहे हैं कि मलिष्का के रूप में मायरा मिश्रा जल्द ही भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल में वापसी कर सकते हैं।


भाग्य लक्ष्मी में आज के एपिसोड में क्या हुआ (Bhagya Lakshmi Today Episode)-

भाग्य लक्ष्मी में आज के एपिसोड में देखा गया कि कैसे आयुष शालू को धन्यवाद कहता है और कहता है कि आज वो अगर जिंदा है तो उसके पीछे की वजह शालू हैं। शालू आयुष की सारी बाते सुनने के बाद उसे छोड़ना का फैसला लेती है। जिसके बाद शालू के पीछे नीलम जाती है और करिश्मा भी उसके पीछे जाती है। करिश्मा कुछ कहती है उससे पहले नीलम करिश्मा से कहती है कि उसे शालू को अपना लेना चाहिए क्योंकि आयुष ने खुद स्वीकार किया कि वो आज जिंदा है तो उसकी वजह शालू है।

जिसपर करिश्मा कहती है कि फिर उसे लक्ष्मी को अपना लेना चाहिए क्योंकि ऋषि उससे प्यार करता है। नीलम कहती हैं कि ऋषि अगर लक्ष्मी से प्यार करता तो मलिष्का प्रेंग्नेंट नहीं होती। जबकि आयुष अनुष्का के साथ होते हुए भी शालू से ही प्यार करता है। जिसपर आंचल को चिंता हो जाती है कि कहीं आयुष शालू की वजह से अनुष्का को ना छोड़ दे, जिसपर नीलम करिश्मा को चेतावनी देती हैं कि यदि वो शालू को नहीं अपनाएगी तो आंंचल का डर सच हो जाएगा। जिसके बाद करिश्मा शालू को अपनाने के लिए तैयार हो जाती है। अब इसके आगे क्या होगा ये आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story