×

भाईजान के करियर की 14वीं बम्पर ओपनिंग वाली फिल्म बनी 'भारत'

सलमान खान की फिल्म भारत ने ईद पर धमाकेदार ओपनिंग करली है। अब इस लाइन में बम्पर कमाई करने वाली फिल्मों में 'भारत' का नाम भी शामिल हो गया और यह लिस्ट में उनकी 14वीं फिल्म है। 'भारत' ने पहले दिन 41.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग कर डाली।

Roshni Khan
Published on: 6 Jun 2019 3:42 PM IST
भाईजान के करियर की 14वीं बम्पर ओपनिंग वाली फिल्म बनी भारत
X

मुंबई: सलमान खान की फिल्म भारत ने ईद पर धमाकेदार ओपनिंग करली है। अब इस लाइन में बम्पर कमाई करने वाली फिल्मों में 'भारत' का नाम भी शामिल हो गया और यह लिस्ट में उनकी 14वीं फिल्म है। 'भारत' ने पहले दिन 41.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग कर डाली।

ये भी देंखे:ऑटो से सफर करते हैं तो रहें सावधान, इस महिला की तरह आपके साथ भी हो सकता है कांड

इस तरह यह फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सलमान की फिल्म बन गई है। यानी फिल्म हर जगह अपनी हाई ऑक्युपेंसी के साथ रिलीज़ हुई है। यकीनन फिल्म को ईद पर होनेवाले हॉलिडे का फायदा मिला है, जबकि 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' और 'अवेंजर्स: एंडगेम' जैसी फिल्में बिना हॉलिडे के भी शानदार कमाई का रेकॉर्ड बना चुकी है। हिन्दी फिल्मों की बात करें तो 'संजू' और 'टाइगर जिंदा है' ने भी बिना हॉलिडे के बेहतरीन कमाई की थी।

ये भी देंखे:सपा के साथ गठबंधन था, है और रहेगा: आरएलडी

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम्पर कमाई करने वाले लीड स्टार्स की बात करें तो इस लिस्ट में सलमान दूसरे नंबर पर हैं, जबकि पहले पर हैं शाहरुख जिनकी 16 फिल्में जबरदस्त ओपनिंग वाली हैं। बॉलिवुड में केवल दो ही ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी 10 से ज्यादा बम्पर ओपनिंग करने वाली फिल्में हैं।

सलमान खान की बम्पर ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट :-

  1. साजन (1991)
  2. करण अर्जुन (1995)
  3. जीत (1996)
  4. बीवी नंबर 1 (1999)
  5. हम साथ साथ हैं (1999)
  6. दुल्हन हम ले जाएंगे (2000)
  7. पार्टनर (2006)
  8. दबंग (2010)
  9. बॉडीगार्ड (2011)
  10. एक था टाइगर (2012) - Holiday
  11. प्रेम रतन धन पायो (2015) - Holiday
  12. सुल्तान (2016) - Holiday
  13. टाइगर जिंदा है (2017)
  14. भारत (2018) - Holiday



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story