TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bhairava Anthem Song: कल्कि 2898 एडी का गाना भैरवा एंथम इतने समय किया जाएगा रिलीज

Kalki 2898 AD Bhairava Anthem Song Release Time: कल्कि 2898 एडी का पहला गाना भैरवा एंथम कल जारी किया जगाया ,प्रभास दिलजीत की जोड़ी मचाएगी धमाल

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 Jun 2024 8:11 PM IST (Updated on: 21 Jun 2024 12:15 PM IST)
Kalki 2898 AD Bhairava Anthem Song Out
X

Bhairava Anthem Song Out

Kalki 2898 AD Bhairava Anthem Song Release Time:

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, Kalki 2898 AD के ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Kalki 2898 AD में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के बड़े-बडे़ सितारें नजर आएंगे। जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दिशा पटानी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। जिनकी पहली झलक Kalki 2898 AD के ट्रेलर में नजर आई है। तो वहीं फिल्म मेकर्स ने अब ट्रेलर के बाद Kalki 2898 AD के पहले गाने (Kalki 2898 AD Song Bhairva Anthem Release Time) को आज रिलीज कर दिया गया है।

कल्कि 2898 एडी का गाना भैरवा एंथम जारी करने का समय (Kalki 2898 AD Song Bhairva Anthem Release Time In Hindi)-

प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के पहले गाने का प्रोमो (Bhairava Anthem)का पूरा गाना आज रिलीज किया जाना था. लेकिन किसी कारण अब भैरव गान का पूरा गाना कल यानि 17 जून 2024 को 11 बजे रिलीज(Bhairava Anthem Release Time Date) किया जाएगा. प्रोमो फिल्म के मेकर्स ने कल जारी किया है। जिसमें प्रभास और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। जिससे साफ होता है कि Kalki 2898 AD का पहला गाना दिलजीत दोसांझ (Kalki 2898 AD Diljit Doshanjh) द्वारा गाया गया है। पहली बार प्रभास और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी साथ नज़र आई है। कल्कि 2898 एडी के पहले गाने का नाम भैरवा एंथम रखा (Bhairava Anthem Song Release Time) गया है। जिसे कल्कि 2898 एडी में प्रभास के किरदार भैरवा के ऊपर गाया गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। संगीत संतोष नारायणन द्वारा रचित है।

कल्कि 2898 एडी कास्ट (Kalki 2898 AD Cast)-

Kalki 2898 AD में प्रभास और अमिताभ बच्चन ही नहीं, Kalki 2898 AD में कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, ब्रह्मानंदम, पसुपति और राजेंद्र प्रसाद जैसे प्रभावशाली कलाकारों की टोली के साथ प्रतिभा का खजाना है। प्रतिष्ठित वैजयंती मूवीज़ बैनर के तहत सी अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित है.

कल्कि 2898 एडी रिलीज़ की तारीख (Kalki 2898 AD Release Date)-

यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी, इसलिए इसे 27 जून 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story