TRENDING TAGS :
Bhaiyya Ji Teaser: मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म भईया जी का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
Manoj Bajpayee Movie Bhaiyya Ji Teaser: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म भईया जी का धमाकेदार टीजर आ रिलीज हो चुका है, ये फिल्म 24 मई 2024 को होगी रिलीज..
Bhaiyya Ji Movie Teaser: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji Movie) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म दर्शको को 24 मई 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे कि मनोज बाजपेयी की फिल्म 'एक ही बंदा काफी है' का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की द्वारा किया गया था, दीपक किंगरानी द्वारा लिखित और विनोद भानुशाली के प्रोडक्शन वेंचर द्वारा निर्मित थी। ये फिल्म भी इन लोगो द्वारा ही निर्मित है। अब आपको ये जोड़ी मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji Teaser) में देखने को मिलने वाली है। जबसे भैया जी का पोस्टर जारी किया गया था। तबसे दर्शकों को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था। आज दर्शकों का वो इंतजार खत्म हो चुका है क्योकि मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी का टीजर आज रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के टीजर में एक दमदार बदले की कहानी को दर्शाया गया है।
मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी टीजर रिव्यू ( Manoj Bajpayee Movie Bhaiyya Ji Teaser Review)-
एक बंदा काफी है के निर्माता एक बार फिर से मनोज बाजपेयी के साथ वापसी कर रहे है। एक बंदा काफी है, ओटीटी पर धमाल मचा चुकी है। लेकिन भैया जी (Bhaiyya Ji Movie) सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भैया जी के टीजर में मनोज बाजपेयी का एक ऐसा अवतार दिखाया गया है। जिसे देखते हुए यही लग रहा है कि भैया जी यानि मनोज बाजपेयी का आतंक है। इसका आतंक कुछ ऐसा दिखाया गया है कि लोग उनसे भागते हुए नजर आ रहे है। इस टीजर का एक टैगलाइन है, 'अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा'
मनोज बाजपेयी भैया जी रिलीज डेट (Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Release Date)-
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी 24 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है और इस फिल्म में मनोज बाजपेयी को ऐसा किरदार निभाना है, जिसे लोग भूल ना पाए।
मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी कास्ट (Bhaiyya Ji Cast)-
इस फिल्म को मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस द्वारा ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से बनाया गया है।जिसका निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा किया गया है।