×

OMG:भारती के पैसों पर ऐश करते हैं हर्ष, शादी के बाद सच्चाई आई सामने

suman
Published on: 9 Jun 2018 10:46 AM IST
OMG:भारती के पैसों पर ऐश करते हैं हर्ष, शादी के बाद सच्चाई आई सामने
X

मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में रियालिटी शो 'जज्बात' में पहुंची। शो में उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की। इसी बीच उन्होंने अपने पति हर्ष से जुडा एक किस्सा भी शेयर किया। भारती ने कहा कि हर्ष अक्सर इस बात पर ट्रोल होते हैं कि वह भारती के कमाए पैसे खर्च करते हैं।

भारती ने बताया, "कुछ सालों पहले हर्ष ने एक स्टनिंग लग्जरी कार खरीदी थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया कि हर्ष ने जो कार खरीदी है वो मेरे पैसों से ली थी। लोगों ने उस पर कई भद्दे कमेंट् भी किए थे। हर्ष के ट्रोल होने की बात याद करते हुए भारती बोलीं, "आज मैं इस रियलिटी शो में कह रहीं हूं कि मुझे ये सब सुनकर बहुत बुरा लगा था।

लोगों को लगता है कि हर्ष खुद के लिए एक कार भी नहीं खरीद सकते हैं लेकिन मैं बता दूं कार मैंने उन्हें गिफ्ट नहीं की थी। हर्ष ने कार खुद अपने पैसों से खरीदी थी। वह पैसे कमाने के लिए दिन रात काम करते हैं और मुझे खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। मुझे अपने पति पर गर्व है।"



suman

suman

Next Story