TRENDING TAGS :
Bhediya 2 का धमाकेदार पोस्टर हो रहा वायरल, क्या आपने देखा?
Bhediya 2 News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भेड़िया 2 का पोस्टर बेहद ही धमाकेदार है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
Bhediya 2 (Photo- Social Media)
Bhediya 2 First Look Poster: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "भेड़िया 2" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, जब से स्त्री 2 में वरुण धवन का कैमियो देखने को मिला है तभी से दर्शक वरुण धवन की "भेड़िया 2" के लिए और अधिक एक्साइटेड हो गए हैं। जी हां! इसी बीच भेड़िया 2 का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भेड़िया 2 का पोस्टर बेहद ही धमाकेदार है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
भेड़िया 2 का पोस्टर हुआ वायरल (Bhediya 2 Poster Viral)
वरुण धवन की भेड़िया 2 की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है, इसी बीच भेड़िया 2 का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं, भेड़िया 2 का ये पोस्टर पूरे इंटरनेट पर छा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्टर बेहद धमाकेदार है, जिसमें वरुण धवन के साथ ही भेड़िया भी नजर रहा है। हालांकि बता दें कि ये पोस्टर मेकर्स द्वारा नहीं जारी किया गया है, बल्कि फैन द्वारा एडिटेड है, जी हां! एक फैन ने ही इस पोस्टर को एडिट कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है, इतना ही नहीं! वरुण धवन ने भी इस पोस्टर को लाइक किया है।
2025 में रिलीज होगी भेड़िया 2 (Bhediya 2 Release Date)
भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 2022 में आई थी, इसके बाद मेकर्स ने भेड़िया 2 का ऐलान किया था। भेड़िया 2 बन रही है, जिसमें वरुण धवन ही लीड रोल में होंगे। भेड़िया 2 में वरुण धवन के अपोजिट कौन सी अदाकारा होंगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, वहीं बता दें कि भेड़िया में कृति सेनन नजर आईं थीं। अमर कौशिक फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी, लेकिन अब तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।