TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aamrapali Dubey: भोजपुरी नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में जाना चाहतीं थीं आम्रपाली दुबे, काफी दिलचस्प है इनकी स्टोरी

Aamrapali Birthday: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। वहीँ आज इस खास मौके पर आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में।

Shweta Srivastava
Published on: 11 Jan 2023 10:34 AM IST
Aamrapali Birthday
X

Aamrapali Birthday (Image Credit-Social Media)

Aamrapali Birthday: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं। लोग उनकी एक्टिंग और डांस के दीवाने हैं। उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आते ही ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो जाता है जिसे लाखों में व्यूज भी मिलते हैं। फैंस उनकी हर एक अदा के दीवाने हैं और उनके पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने से नहीं चूकते। वहीँ आज यानि 11 जनवरी को आम्रपाली के जन्मदिन पर आइये उन्हें और नज़दीक से जानते हैं।

एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहतीं थीं आम्रपाली

भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी, 1989 में गोरखपुर में हुआ था। उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा पढ़ी लिखी एक्ट्रेस माना जाता है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मुंबई से पूरा किया है। लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि आम्रपाली एक्ट्रेस नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहतीं थी लेकिन वो डॉक्टर नहीं बन पाई और एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो पढ़ाई में कमज़ोर थीं इस वजह से वो डॉक्टर नहीं बन पाई।

Aamrapali Birthday (Image Credit-Social Media)

पढ़ाई ख़त्म करके आम्रपाली ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ओर रुख किया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविज़न सीरियल से की उनका पहला सीरियल 'पलकों की छांव में' था जिसमे उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।

Aamrapali Birthday (Image Credit-Social Media)

टीवी की दुनिया में काम करते करते आम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया। जिसके बाद एक्ट्रेस को 2014 में अपनी डेब्यू फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई। जिसके बाद आम्रपाली को न सिर्फ एक अलग पहचान मिली बल्कि वो लोगों के दिलों में भी छाह गईं।

Aamrapali Birthday (Image Credit-Social Media)

कहा जाता है कि निरहुआ ने जब आम्रपाली को पहली बार देखा तो वो उनपर फ़िदा हो गए थे। दोनों के साथ होने की अक्सर चर्चा भी होती है लेकिन किसी ने भी अबतक अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है। पहली फिल्म से दिनेश लाल और आम्रपाली की जोड़ी हिट हो गयी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और इसके बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्में की और कई म्यूजिक वीडियो में भी दोनों साथ नज़र आये।

Aamrapali Birthday (Image Credit-Social Media)

इसके बाद जहाँ आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की क्वीन बन गईं वहीँ दिनेश लाल यादव निरहुआ को सभी भोजपुरी का किंग कहने लगे।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story