Bhojpuri Film Poster: अक्षरा सिंह की Jaanu I Love you से धमाकेदार लुक वायरल, दिखा भयानक रूप

Akshara Singh New Film Jaanu I Love You: अक्षरा सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म "जानू आई लव यू" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है, जो वायरल हो गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Oct 2024 9:11 AM GMT
Akshara Singh New Film Jaanu I Love You
X

Akshara Singh New Film Jaanu I Love You

Akshara Singh Upcoming Film Jaanu I Love You: भोजपुरी गर्ल अक्षरा सिंह अक्सर सुर्खियों में रहा करती हैं, उनके गाने फैंस के बीच खूब धमाल मचाते हैं। अक्षरा सिंह ने आज भोजपुरी की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है, लेकिन उनके लिए ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अक्षरा सिंह अपने गानों और फ़िल्मों के जरिए छाईं रहतीं हैं और इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, जी हां! अक्षरा सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म "जानू आई लव यू" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है, जो वायरल हो गया है।

अक्षरा सिंह की नई फिल्म (Akshara Singh New Film Jaanu I Love You)

भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह अपनी नई फिल्म "जानू आई लव यू" के जरिए बहुत ही जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद तैयार हैं। उन्होंने आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया है, फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, "फर्स्ट लुक जानू आई लव यू।" वहीं यदि फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो उसमें अक्षरा सिंह के कई अलग अलग रूप देखने को मिल रहें हैं, जो फिल्म की कहानी लेकर दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रहें हैं।

पोस्टर में अक्षरा सिंह कभी गुस्से में नजर आ रहीं हैं तो कहीं डरी सहमी दिख रहीं हैं। वहीं किसी में उनका लुक नेता के रूप में देखने को मिल रहा है। फर्स्ट लुक पोस्टर से यह साफ हो गया है कि अक्षरा सिंह का इस फिल्म में कई अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे, जो यकीनन दर्शकों को पसंद आएगा।

कब रिलीज होगी अक्षरा सिंह की फिल्म (Akshara Singh Jaanu I Love you Film Release Date)

अक्षरा सिंह की फिल्म "जानू आई लव यू" का फर्स्ट लुक पोस्टर देख दर्शक उत्साहित हो उठे हैं और अब इंतजार कर रहें हैं कि ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक कब देगी, तो हम आपको बता दें कि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है और ना ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ विक्रांत सिंह लीड रोल में हैं, पोस्टर में विक्रांत सिंह की भी झलक देखने को मिल रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग मिश्रा ने किया है, जबकि रत्नाकर कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story