×

Amir khan-Akshara Singh: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Amir khan-Akshara Singh: अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक नहीं, बल्कि आमिर खान के साथ डांस वाले दो वीडियो शेयर किए हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 27 July 2022 4:07 PM IST
X

आमिर खान के साथ भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह ( सोशल मीडिया ) 

Amir khan-Akshara Singh: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir khan) के साथ भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara singh) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आमिर खान के साथ उनके गाने 'चांद सिफारिश' गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं। इस गाने में दोनों के कपल डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षरा ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसके बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षरा की बॉलीवुड में डेब्यू हो सकती है। वैसे खबर ये भी है कि अक्षरा सिंह ने आमिर खान से मूलकात के दौरान उनका इंटरव्यू भी किया है, जो जल्द ही एक बड़े चैनल पर प्रसारित होने वाली है।

बात दें कि अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक नहीं, बल्कि आमिर खान के साथ डांस वाले दो वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने एक वीडियो को शेयऱ करते हुए कैप्शन भी लिखा है कि आज का दिन उनके लिए बहुत बड़ा दिन है। वे इसके लिए ब्लेस्ड और ग्रेटफुल हैं। उनके लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ अपने पसंदीदा गाने 'चांद सिफारिश' पर डांस करना फैरिटेल जैसा है।

इसके डांस वीडियो के बाद अक्षरा ने एक रिल्स शेयर किया है, जिसमें आमिर खान के साथ वे बाहें फैला कर इजहार करती नजर आ रही हैं। अक्षरा ने इसके लिए भी मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है कि 'ये लो जी सनम, हम आ गए आज फिर दिल लेके। अक्षरा का यह रिल्स भी तेजी से वायरल हुआ है। वहीं वीडियो में दोनों ही स्टार्स के लुक की बात करें तो आमिर जहां ऊपर से नीचे तक जींस आउटफिट में नजर आ रहे हैं वहीं अक्षरा ब्लैक कलर की ड्रेस में कमाल लग रही हैं।

क्वीन अक्षरा सिंह का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में

वैसे भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। अक्षरा के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हैं। एक्ट्रेस अपने खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसी क्रम में अक्षरा सिंह का आमिर खान संग वीडियो सामने आने के बाद से उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वैसे हाल के दिनों में अक्षरा की दस्तक टी-सीरीज से लेकर टिप्स जैसे जगहों पर दस्तकों हो चुकी है। अब आमिर खान के साथ उनका इंटरव्यू प्रसारित होने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षरा का बॉलीवुड में डेब्यू होगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story