×

Amrapali Dubey Video Story: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने शेयर की बचपन की मेमोरी, मम्मी, पापा और नानी की गोद में आईं नजर

Amrapali Dubey Video Story: इस बीच आम्रपाली ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बचपन की मेमोरी शेयर की है। इस स्टोरी में वह अपने मम्मी, पापा और नानी के साथ नजर आ रही हैं।

Network
Newstrack NetworkWritten By Shweta
Published on: 3 Dec 2021 9:29 AM IST (Updated on: 3 Dec 2021 10:32 AM IST)
Amrapali Dubey
X

आम्रपाली दुबे (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Amrapali Dubey Video Story: भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (bhojpuri actress amrapali dubey) इन दिनों सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही हैं। हर रोज वह नए-नए रील (amrapali dubey instagram reels video) के साथ अपने फैन्स के बीच छायी हुई हैं। अभी कुछ दिन पहले ही आम्रपाली हिंदी गाना टिप-टिप बरसा पानी (amrapali dubey video tip tip barsa pani) पर जोरदार डांस करती हुई नजर आई थी।

इस रील के बाद जैसे आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया सेंसेशन बनी गई हैं। एक बार फिर आम्रपाली ने अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। इस बार आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (amrapali dubey instagram) पर अपनी बचपन की मेमोरी शेयर किया है। जिसमें वह बेहद क्यूट दिख रही हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे हमेशा एक्टिव रहती हैं वह हर रोज वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। जो उनके फैन्स को काफी पसंद भी आता है। इस बीच आम्रपाली ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बचपन की मेमोरी शेयर (amrapali dubey instagram latest video story) किया है। इस स्टोरी में वह अपने मम्मी, पापा और नानी के साथ नजर आ रही हैं। आम्रपाली का यह क्यूट वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा । इस स्टोरी को शेयर करते हुए आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा है, 'मम्मी पापा नानी हमेशा से पापाज गर्ल रही हैं'


आपको बताते चलें कि आम्रपाली यूपी की गोरखपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत टीवी सीरिलय से की। जिसमें दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिए। इसके बाद आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी करियर की शुरुआत की। सबसे पहले आम्रपाली ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ के साथ फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी सोना से डेब्यू किया।

आज के दौर में आम्रपाली को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। वहीं अगर उनकी वर्कआउट की बात करें तो अभी वह भोजपुरी फिल्म साजन (amrapali dubey movie saajan) की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन उनका इस बीच निरहुआ के साथ फिल्म दूल्हा हिन्दुस्तानी (amrapali dubey upcoming movie dulha hindustani) आने वाली है। उनके फैन्स इस फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग जाएगी।



Shweta

Shweta

Next Story