TRENDING TAGS :
Bhojpuri Actress: भोजपुरी की इस हसीना की ऐसी करतूत, ठगी से लेकर जेल की हवा खाने तक, सच कर देंगे हैरान
Bhojpuri Actress Anara Gupta: भोजपुरी की खूबसूरत दिवा अनारा गुप्ता को भला आज के समय में कौन नहीं जानता। अपने एक से एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस का मनोरंजन कर रहीं हैं। अनारा गुप्ता की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं आज जो भोजपुरी की दुनिया में इतना नाम कमा रहीं हैं, वह कई विवादों मे भी फंस चुकीं हैं,
Bhojpuri Actress Anara Gupta (Photo- Social Media)
Bhojpuri Actress Anara Gupta: भोजपुरी की खूबसूरत दिवा अनारा गुप्ता को भला आज के समय में कौन नहीं जानता। अपने एक से एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस का मनोरंजन कर रहीं हैं। अनारा गुप्ता की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं आज जो भोजपुरी की दुनिया में इतना नाम कमा रहीं हैं, वह कई विवादों मे भी फंस चुकीं हैं, जी हां!! यहां तक की कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह भी दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस जेल की हवा भी खा चुकीं हैं, आइए आपको अनारा गुप्ता की कंट्रीवर्सियल लाइफ के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अनारा गुप्ता पर लगा था ठगी का आरोप भोजपुरी की हसीना अनारा गुप्ता आज के समय में खूब नाम कमा रहीं हैं। एक्ट्रेस के दीवाने हजारों लोग हैं। उनकी खूबसूरती पर ही लाखों लोग फिदा हैं, लेकिन अब हम जो आपको एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहें हैं उसे सुन आपके होश उड़ने वाले है। दरअसल एक्ट्रेस के ऊपर ठगी का आरोप लग चुका है। जी हां वो भी कोई मामूली रकम नहीं बल्कि लगभग 200 करोड़ से ज्यादा का। फ्रॉड कंपनी के नाम पर की थी ठगी रोजाना ऐसे केस देखने को मिलते हैं, जहां लोग अपनी बातों में फसाकर लोगों को काम दिलाने या किसी बहाने से उनसे पैसे ऐठ लेते हैं फिर गायब हो जाते हैं और सोचिए अगर ऐसा ही कुछ कोई अदाकारा करें तो क्या होगा। दरअसल अनारा गुप्ता ने भी ऐसी ही एक फ्रॉड कंपनी के नाम पर हजारों लोगों से पैसे ऐंठे। इस मामले में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी करने की बात सामने आई थी। 
हो गईं थीं गायब जैसे ही अनारा गुप्ता को लेकर 200 करोड़ रुपए की ठगी करने की बात सामने आई, वह गायब ही हो गईं थीं और काफी सालों तक वह गायब रहीं। फिलहाल अब इन दिनों वह अपने काम में व्यस्त हैं, बैक टू बैक फिल्में और गानों के जरिए दर्शकों के बीच धमाल मचाए हुए हैं। अनारा गुप्ता जा चुकीं हैं जेल वहीं अनारा गुप्ता के बारे में एक और हैरान करने वाली बात आपको बताएं तो वह जेल की हवा भी खा चुकीं हैं, जी हां!! कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस जेल भी जा चुकीं हैं और अब इसकी वजह के बारे में आपको बताएं तो दरअसल सालों पहले उनका प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद उनपर इल्जाम लगाए गए कि वह पोर्न वीडियो बना रहीं थीं, इसी की वजह से उन्हें जेल के चक्कर भी काटने पड़े थे। अनारा गुप्ता वर्क फ्रंट भोजपुरी की खूबसूरत बाला अनारा गुप्ता के काम की बात करें तो हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो "सुन ऐ सांवरिया" रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी थी कि वह कुछ स्पेशल चीज की शूटिंग कर रहीं हैं जो उनके फैंस को जल्द ही देखने को मिलेगी।
रोजाना ऐसे केस देखने को मिलते हैं, जहां लोग अपनी बातों में फसाकर लोगों को काम दिलाने या किसी बहाने से उनसे पैसे ऐठ लेते हैं फिर गायब हो जाते हैं और सोचिए अगर ऐसा ही कुछ कोई अदाकारा करें तो क्या होगा। दरअसल अनारा गुप्ता ने भी ऐसी ही एक फ्रॉड कंपनी के नाम पर हजारों लोगों से पैसे ऐंठे। इस मामले में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी करने की बात सामने आई थी।
हो गईं थीं गायब जैसे ही अनारा गुप्ता को लेकर 200 करोड़ रुपए की ठगी करने की बात सामने आई, वह गायब ही हो गईं थीं और काफी सालों तक वह गायब रहीं। फिलहाल अब इन दिनों वह अपने काम में व्यस्त हैं, बैक टू बैक फिल्में और गानों के जरिए दर्शकों के बीच धमाल मचाए हुए हैं। अनारा गुप्ता जा चुकीं हैं जेल वहीं अनारा गुप्ता के बारे में एक और हैरान करने वाली बात आपको बताएं तो वह जेल की हवा भी खा चुकीं हैं, जी हां!! कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस जेल भी जा चुकीं हैं और अब इसकी वजह के बारे में आपको बताएं तो दरअसल सालों पहले उनका प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद उनपर इल्जाम लगाए गए कि वह पोर्न वीडियो बना रहीं थीं, इसी की वजह से उन्हें जेल के चक्कर भी काटने पड़े थे। अनारा गुप्ता वर्क फ्रंट भोजपुरी की खूबसूरत बाला अनारा गुप्ता के काम की बात करें तो हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो "सुन ऐ सांवरिया" रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी थी कि वह कुछ स्पेशल चीज की शूटिंग कर रहीं हैं जो उनके फैंस को जल्द ही देखने को मिलेगी।
वहीं अनारा गुप्ता के बारे में एक और हैरान करने वाली बात आपको बताएं तो वह जेल की हवा भी खा चुकीं हैं, जी हां!! कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस जेल भी जा चुकीं हैं और अब इसकी वजह के बारे में आपको बताएं तो दरअसल सालों पहले उनका प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद उनपर इल्जाम लगाए गए कि वह पोर्न वीडियो बना रहीं थीं, इसी की वजह से उन्हें जेल के चक्कर भी काटने पड़े थे।
अनारा गुप्ता वर्क फ्रंट भोजपुरी की खूबसूरत बाला अनारा गुप्ता के काम की बात करें तो हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो "सुन ऐ सांवरिया" रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी थी कि वह कुछ स्पेशल चीज की शूटिंग कर रहीं हैं जो उनके फैंस को जल्द ही देखने को मिलेगी।
Next Story