×

Rani Chatterjee Show: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की टीवी पर वापसी, निभाएंगी विलेन का रोल

Rani Chatterjee New TV Show: रानी चटर्जी का जलवा कायम है, वे सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नाम नहीं कमा रहीं हैं, बल्कि हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर रहीं हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 5 March 2025 11:56 AM IST
Rani Chatterjee New TV Show
X

Rani Chatterjee New TV Show

Rani Chatterjee TV Show: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी पिछले लगभग 21-22 सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहीं हैं, जी हां! रानी चटर्जी जब महज 17 साल की थी, तभी से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, आज के समय में वे भोजपुरी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड अदाकारा कहलाती हैं। रानी चटर्जी का जलवा कायम है, वे सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नाम नहीं कमा रहीं हैं, बल्कि हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर रहीं हैं, दरअसल उमंग चैनल पर उनका एक नया शो शुरू हुआ है, जिसमें वह विलेन का किरदार निभा रहीं हैं।

रानी चटर्जी का टीवी शो (Rani Chatterjee New TV Show)

रानी चटर्जी भोजपुरी पर्दे के साथ ही हिंदी टीवी की दुनिया में भी अपना टैलेंट दिखा रहीं हैं, वे अब तक कई हिंदी टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं हैं और अब उनका एक नया शो उमंग चैनल पर शुरू हो चुका है, जिसका नाम जमुनिया है। रानी चटर्जी वैसे तो भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन का किरदार निभाती हैं, लेकिन यदि उनके टीवी शोज की बात करें तो वे ज्यादातर विलेन के रोल में ही नजर आतीं हैं, विलेन के रोल में रानी चटर्जी को देखना फैंस पसंद भी करते हैं।

रानी चटर्जी के उमंग चैनल पर आने वाले शो जमुनिया की बात करें तो इस शो में भी रानी चटर्जी एक विलेन की भूमिका निभाते दिखाईं देंगी, उनके किरदार का नाम मधुमति है। जी हां! विलेन के किरदार में रानी चटर्जी का लुक सामने आ चुका है। रानी चटर्जी के शो जमुनिया को दर्शक सोमवार से शनिवार रात 8 बजे उमंग चैनल पर देख सकते हैं। रानी चटर्जी के नए शो के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हो उठे हैं और वे रानी चटर्जी को उनके नए शो के लिए शुभकामनाएं भी दे रहें हैं। बताते चलें कि रानी चटर्जी भले ही जमुनिया शो में विलेन का किरदार निभा रहीं हैं, लेकिन उनका लुक एकदम महारानी की तरह लग रहा है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story