×

Bhojpuri Bhakti Songs: अरविंद अकेला कल्लू के साथ जाइए शिव की भक्ति में डूब, सावन स्पेशल गाना, सुने जरूर

Bhojpuri Bhakti Video Songs: अरविंद अकेला कल्लू भी हर दूसरे-तीसरे दिन अपना नया म्यूजिक वीडियो जारी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भक्ति गाना रिलीज किया था, जो दर्शकों के बीच छाया हुआ है।

Shivani Tiwari
Published on: 30 July 2023 6:46 PM IST
Bhojpuri Bhakti Video Songs: भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू भी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के नक्शे कदम पर चल रहें हैं। जी हां!! जिस तरह पवन और खेसारी बैक टू बैक अपने म्यूजिक वीडियो रिलीज करते हैं, उसी तरह अरविंद अकेला कल्लू भी हर दूसरे-तीसरे दिन अपना नया म्यूजिक वीडियो जारी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भक्ति गाना रिलीज किया था, जो दर्शकों के बीच छाया हुआ है।

अरविंद अकेला कल्लू का भक्ति गाना

जब से सावन शुरू हुआ है, भोजपुरी इंडस्ट्री में कई भक्ति गाने रिलीज हो चुके हैं। पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव समेत कई और स्टार भी भक्ति गाना रिलीज कर चुके हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना नया भक्ति गाना रिलीज किया हुआ है, जिसका नाम "शिव के मन भावे" है। अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना ऐसा है, कि इसे सुन दर्शक भगवान की भक्ति में पूरी तरह डूब चुके हैं।

अरविंद अकेला कल्लू संग ये एक्ट्रेस आ रहीं नजर

भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू संग इस वीडियो सॉन्ग में अभिनेत्री लीसा वर्मा नजर आ रहीं हैं। अरविंद और लीसा वर्मा ने "शिव के मन भावे" गाने में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सावन के इस स्पेशल गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

अबतक मिल चुके हैं इतने मिलियन व्यूज

अरविंद अकेला कल्लू का कोई भी गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है, वहीं अब "शिव के मन भावे" गाना भी सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है। अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना इतना शानदार है कि रिलीज हुए अभी दो दिन हुए हैं और अभी ही इसे 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। शिव भक्ति गीत को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है, लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखें हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है। इस गाने को आप सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story