×

Bhojpuri Bold Actress: खेसारी संग शर्मो हया पार कर चुकीं हैं भोजपुरी की ये हॉट अदाकारा, एक सीन से तो मच गया था बवाल

Bhojpuri Bold Actress Divya Ralhan: भोजपुरी सिनेमा अपनी अश्लीलता के लिए जाना ही जाता है, लेकिन इस इंडस्ट्री की कुछ हिरोइनें भी कम नहीं हैं। वैसे तो बोल्ड फिल्में आजकल हर इंडस्ट्री में बन रहीं हैं, लेकिन इस मामले में भोजपुरी की अपनी एक अलग ही बात है, जी हां, कई बार ऐसा होता है, जब डायलॉग से लेकर गाने, मीनिंग में कुछ ज्यादा ही भद्दगी को देखने को मिलती है।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Jun 2023 6:37 PM IST
Bhojpuri Bold Actress: खेसारी संग शर्मो हया पार कर चुकीं हैं भोजपुरी की ये हॉट अदाकारा, एक सीन से तो मच गया था बवाल
X
Bhojpuri Bold Actress Divya Ralhan (Photo-Social Media)
Bhojpuri Bold Actress Divya Ralhan: भोजपुरी सिनेमा अपनी अश्लीलता के लिए जाना ही जाता है, लेकिन इस इंडस्ट्री की कुछ हिरोइनें भी कम नहीं हैं। वैसे तो बोल्ड फिल्में आजकल हर इंडस्ट्री में बन रहीं हैं, लेकिन इस मामले में भोजपुरी की अपनी एक अलग ही बात है, जी हां, कई बार ऐसा होता है, जब डायलॉग से लेकर गाने, मीनिंग में कुछ ज्यादा ही भद्दगी को देखने को मिलती है। फिलहाल हम यहां पर भोजपुरी की एक बेहद ही हॉट अदाकारा के बारे में बात कर रहें हैं, जो पर्दे पर बोल्ड सीन देने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाती।

भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस हैं दिव्या रल्हन

दरअसल हम बात भोजपुरी की एक्ट्रेस दिव्या रल्हन की कर रहें हैं। दिव्या रल्हन भोजपुरी की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें देख अच्छे-अच्छों के दिल फिसल जाते हैं। दिव्या अधिकतर ही वीडियो सॉन्ग में नजर आती रहती हैं और सिर्फ यही नहीं, अपने कमाल के डांस से हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं।

पर्दे पर बेहद बोल्ड सीन दे चुकीं हैं दिव्या रल्हन

अदाकारा दिव्या रल्हन भोजपुरी क्वीन हैं, साथ ही साथ सोशल मीडिया की भी क्वीन बन चुकीं हैं। अभिनेत्री अबतक भोजपुरी पर्दे पर अपना एक से एक ऐसा रूप दिखा चुकीं हैं, जिसे देख दर्शक पानी-पानी हो जाते हैं। दिव्या की हर अदा मर मिटने लायक है, उन्हें देख दर्शकों को कुछ-कुछ होने लग जाता है।

खेसारी संग पार कर चुकीं हैं शर्मो हया

भोजपुरी दिवा दिव्या रल्हन भोजपुरी के बड़े बड़े सुपरस्टार्स संग काम कर चुकीं हैं, जिसमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम भी शामिल है। दिव्या रल्हन ने खेसारी संग एक ऐसा बोल्ड सीन दिया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। जी हां!! दरअसल वह सीन उनके और खेसारी के म्यूजिक वीडियो का था, जिसमें दिव्या अभिनेता खेसारी संग शर्मो हया पार कर दी थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुरी दिवा दिव्या रल्हन वर्क फ्रंट

दिव्या रल्हन के काम की बात करें तो हाल ही में उनका एक नया वीडियो सॉन्ग "एगो चुम्मा" रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पतली कमरिया का जबरदस्त जलवा दिखाया है। इस गाने में दिव्या रल्हन संग अरविंद अकेला कल्लू नजर आ रहें हैं, जिसे 2 मिलियन व्यूज मिल चुका है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story