×

Bhojpuri Chhath Geet 2021: भोजपुरी पारम्परिक छठ गीत 'ललकी किरिनिया' रिलीज, रितेश पांडे इंटरनेट पर छाए

Bhojpuri Chhath Geet 2021: रितेश पांडे का छठ स्पेशल गीत (ritesh pandey chhath special song) ‘ललकी किरिनिया’ (Lalki Kiriniya) इंटरनेट पर रिलीज हुआ है, जिसे कुछ ही घंटे में 42 हजार लोग देख चुके हैं।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 5 Nov 2021 4:42 PM IST
Ritesh Pandey
X

रितेश पांडे (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Bhojpuri Chhath Geet 2021: छठ पूजा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लोगों की तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। बिहार से लेकर पूर्वांचल तक छठ माई के गीतों की गूंज सुनाई दे रही हैं। एक ओर महिलाएं पारम्परिक छठ गीत (Bhojpuri paramparik Chhath Geet) गा रही हैं तो दूसरी ओर भोजपुरी सिंगर्स भी अपना-अपना भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) रिलीज कर रहे हैं। अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रितेश पांडे भला कहा पीछे रहने वाले हैं। उन्होंने भी कई छठ गीत रिलीज किए हैं।

अभी हाल ही में रितेश पांडे का छठ स्पेशल गीत (Ritesh Pandey Bhojpuri Chhath Special song) 'ललकी किरिनिया' (Lalki Kiriniya) इंटरनेट पर रिलीज हुआ है, जिसे कुछ ही घंटे में 42 हजार लोग देख चुके हैं। यह पहली मर्तबा है जब रितेश पांडे के गाने को इतना कम रिस्पॉन्स मिला है।

बहरहाल रितेश पांडे का छठ सॉन्ग (ritesh pandey chhath geet) 'ललकी किरिनिया' बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। इस गाने में महिलाएं पीली साड़ी पहन छठ माई की आराधना में लगी हुई हैं। रितेश पांडे का भोजपुरी छठ गीत 2021 (ritesh pandey chhath song 2021) वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह छठ गाना खुद रितेश पांडे ने गाया है और लिरिक्स की बात करतें तो तरुन पांडे ने दिया है। जबकि म्यूजिक डॉयरेक्टर डी के यादव है।

रितेश पांडे की अपकमिंग फिल्म


आपको बता दें कि रितेश पांडे आज भोजपुरी सिंगर्स को टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गाने और फिल्में दी हैं। अभी रितेश पांडें फिल्म 'पूर्वांचल' (Purvanchal) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस यामिनी सिंह मुख्य रोल में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री आशी तिवारी भी नजर आने वाली हैं । इनके अलावा इस फिल्म में सुबोध सेठ विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। अभी रितेश पांडे की आने वाली फिल्म 'पूर्वांचल' की शूटिंग चल रही हैं । लेकिन भोजुपरी प्रेमी अभी से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



Shweta

Shweta

Next Story