×

Bhojpuri Chhath Song: गुंजन सिंह का नया छठ गीत 'चला छठी माई के घाट' यूट्यूब पर रिलीज, जरूर देखें VIDEO

Bhojpuri Chhath Song: सुपरस्टार गुंजन सिंह का गाना छठ गीत ‘चला छठी माई के घाट’ (Chala Chhathi Mai Ke Ghaat) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 28 Oct 2021 5:09 PM IST
Gunjan Singh
X

गुंजन सिंह (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Bhojpuri Chhath Song: छठ पूजा जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भोजपुरी में छठ गीत की डिमांड बढ़ती जा रही है। सभी भोजपुरी सिंगर्स अपना-अपना छठ गीत रिलीज कर रहे हैं। जो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गुंजन सिंह का छठ गीत (Gunjan Singh Chhath Geet) 'चला छठी माई के घाट' (Chala Chhathi Mai Ke Ghaat) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस छठ सॉन्ग में गुंजन सिंह (Gunjan Singh Chhath song) के साथ मधुर आवाज दी है अंजली तिवारी ने। अंजली तिवारी के आवाज के दीवाने करोड़ों में है। गुंजन और अंजली का गाना 'चला छठी माई के घाट' इस समय यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है।

बता दें कि गुंजन सिंह का छठ सॉन्ग (Gunjan Singh Chhath Special song) 'चला छठी माई के घाट' को दो लाख लोग देख चुके हैं। यह गाना वेब म्यूजिक के ऑफिशियल चैनल पर जारी किया गया है। जिसका लिरिक्स मनीष रोहताशी ने दिया है और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा है। बहरहाल आपको बता दें कि गुंजन सिंह का यह गाना बहुत ही सादगीभरा है। इस गाने में गुंजन की पत्नी उनसे छठ का गाना सुनना चाहती हैं। यहीं से इस गाने की शुरूआत हो रही है। फिलहाल बता दें कि इस बार छठ महापर्व 10 नवंबर को है। बिहार में इस पर्व को बहुत धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सभी श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं।

नदी किनारे छठ माई और सूर्य की आराधना में घी के दीपक जलाए जाते हैं। भोजपुरी सिनेमा में अभी से इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। सभी कलाकार इस पर्व को मनाने में लगे हुए हैं। सभी सिंगर्स अपने-अपने छठ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह के अलावा खेसारी लाल यादव, अंकुश राजा सभी कलाकार अपने-अपने म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर जारी कर रहे हैं।

गुंजन सिंह भोजपुरी करियर

आज के वक्त में गुंजन सिंह सुपरस्टार सिंगर में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बोल बम गीत से की। उसके बाद वह भोजपुरी फिल्म 'नसीब ' में लीड रोल में नजर आए। वहीं गुंजन सिंह का गाना 'चुम्मा मांगे मस्टरवा मीट्रिक पास' ने उन्हे पहचान दिलाई। इस गाने के बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए।



Shweta

Shweta

Next Story