×

Bhojpuri Actress: ज्यादा दिन नहीं टिक पाई भोजपुरी की इन हसीनाओं की शादी, आज बच्चों संग गुजार रहीं अकेली जिंदगी

Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी अदाकाराएं हैं जो अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंच चुकीं हैं कि उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं पड़ती।

Shivani Tiwari
Published on: 26 July 2023 6:09 PM IST
Bhojpuri Actress: ज्यादा दिन नहीं टिक पाई भोजपुरी की इन हसीनाओं की शादी, आज बच्चों संग गुजार रहीं अकेली जिंदगी
X
Bhojpuri Actress (Photo- Social Media)
Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी अदाकाराएं हैं जो अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंच चुकीं हैं कि उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं पड़ती। उनका काम खुद लोगों के बीच बोलता है। इनमें से कुछ अदाकाराएं उस लिस्ट में आती हैं, जिनके करियर ने तो अच्छी-खासी उड़ान भरी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रहीं। आज हम यहां उन्हीं कुछ अभिनेत्रियों का जिक्र करने वाले हैं।

पाखी हेगड़े

भोजपुरी की दुनिया में पाखी हेगड़े का काफी जाना माना नाम है। पाखी हेगड़े भोजपुरी के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं। पाखी ने भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में खूब नाम कमाया है, लेकिन अगर आप उनकी पर्सनल लाइफ देखेंगे तो उन्हें पति का सुख नहीं मिल पाया। पाखी हेगड़े ने साल 2014 में उमेश हेगड़े से शादी रचाई थी। शादी के बाद उमेश और पाखी को दो बच्चे हुए, लेकिन फिर अचानक इनके रिश्ते में दरारें पड़ने लगीं और ये दरारें इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया। तलाक के बाद पाखी ने दोबारा कभी भी शादी नहीं की, वह अकेली अपने दोनों बच्चों को पाल रहीं हैं।

अंजना सिंह

भोजपुरी की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस अंजना सिंह का नाम भी इसी लिस्ट में आता है। अंजना सिंह जब अपने करियर के पीक पर थी तो उन्हें भोजपुरी स्टार यश कुमार से प्यार हो गया, फिर दोनों ने शादी भी कर ली। शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में अटूट प्यार था, लेकिन फिर यश कुमार का दिल भोजपुरी की एक्ट्रेस निधि झा पर आ गया। यश कुमार और निधि झा के रिश्ते का सच सामने आने पर अंजना सिंह ने यश को तलाक दे दिया। अंजना सिंह और यश कुमार की एक बेटी है, जो अंजना के साथ रहती है। तलाक के बाद अंजना ने शादी नहीं की और वह अपनी बेटी के साथ अकेले रह रहीं हैं।

अलीना शेख

भोजपुरी एक्ट्रेस अलीना शेख भी कुछ ऐसी ही कहानी है। अलीना शेख ने मुदस्सिर अली से लव मैरिज की थी, फिर भी इनकी शादी कुछ सालों तक नहीं चल पाई थी। जी हां!! रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीना शेख और उनके पति मुदस्सिर अली के बीच एक साल में ही तलाक हो गया था, हालांकि आज तक इसकी वजह सामने नहीं आई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story