28 अगस्‍त को 'फिलमची टीवी' पर होगा पवन सिंह की फिल्‍म 'पवन पुत्र' वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर और मिलेगा मोटरसाइकिल जीतने का मौका

Bhojpuri Film: दुनियाभर में जलवा बिखेरने वाले भोजपुरी पावर स्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) का जलवा 28 अगस्‍त को दिखेगा फिलमची भोजपुरी टीवी चैनल पर।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 24 Aug 2021 2:04 PM GMT
28 अगस्‍त को फिलमची टीवी पर होगा पवन सिंह की फिल्‍म पवन पुत्र वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर और मिलेगा मोटरसाइकिल जीतने का मौका
X

Bhojpuri Film: दुनियाभर में जलवा बिखेरने वाले भोजपुरी पावर स्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) का जलवा 28 अगस्‍त को दिखेगा फिलमची भोजपुरी टीवी चैनल पर। पवन सिंह‍ की सुपरहिट फिल्‍म 'पवन पुत्र' का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर फिलमची भोजपुरी टीवी पर इस शनिवार 28 अगस्त को शाम 6:30 बजे किया जाएगा। ज़बरदस्त अगस्त के तहत फिलमची भोजपुरी पर इस अगस्त कई बड़ी फ़िल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जा चुका है, और इस अगस्त को और ज़बरदस्त बनाने के मक़सद से इस बार दर्शकों को फ़िल्म के प्रीमियर में एक मोटरसाइकिल जितने का मौक़ा भी दिया जा रहा है।

दर्शकों को फ़िल्म देखते हुए सिर्फ़ एक आसान सवाल का जवाब देना है और कोई एक भाग्यशाली विजेता एक मोटरसाइकिल जीत सकता है। फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा के मुताबिक़, चैनल दर्शकों के लिए आगे भी ऐसे ही कई बड़ी फ़िल्में और इनाम लाता रहेगा।आपको बता दें कि फिल्‍म 'पवन पुत्र' निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं। इस फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से भी यह अलग होगी। दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आएगा।

भोजपुरी के तमाम दर्शकों ने इस फिल्म को प्यार और आशीर्वाद दिया है। जिसके बाद अब जानकारों का मानना है कि यह फिल्‍म जब टीवी पर रिलीज होगी, तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे। फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं। साथ में काजल राघवानी और प्रियंका पंडित भी लीड रोल में हैं।

इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्‍यू किया है, जिसकी अदाकारी को भी खूब पसंद किया गया है।फिल्‍म के गाने कर्णप्रिय हैं। मालूम हो कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे। यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है।

Shweta

Shweta

Next Story