×

Social Media Viral Song: अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाया भोजपुरी गाना खूब हो रहा वायरल, यहां देखें फुल वीडियो

Social Media Viral Song: इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में आ चुक है, जिसमें दो भाभियां जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Nov 2024 11:03 AM IST
Social Media Viral Song
X

Social Media Viral Song

Social Media Viral Gana Angana Mein Saiya Swimming Pool Banwaya: सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए गाने वायरल होते रहते हैं, एक गाना चल जाता है तो वह महीनों तक ट्रेंड में रहता है, जिस पर सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत के सितारे भी जमकर Reels बनाते हैं। इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में आ चुक है, जिसमें दो भाभियां जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहीं हैं। इन दोनों ही भाभियों का वीडियो वायरल हो गया है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

भाभियों का वायरल वीडियो (Bhabhi Viral Video On Social Media Platform)

सोशल मीडिया के जमाने में जितनी जल्दी पॉपुलैरिटी मिलती है, उतनी ही जल्दी लोगों की ट्रोलिंग भी हो जाती है। जी हां! यदि यूजर्स को कोई वीडियो पसंद आ गया तो वे उसकी जमकर तारीफ करते हैं, लेकिन वहीं यदि वीडियो नही पसंद आता है तो उस शख्स की मजाक बनने में देरी नहीं लगती है। आए दिन सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन किसी किसी की जमकर चर्चा होती है, जैसे कि इन दिनों सोशल मीडिया पर दो भाभियों का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दो नई नवेली भाभियां लहंगे में ही भोजपुरी गाने "Angana Mein Saiya Swimming Pool Banwaya" पर धमाकेदार डांस कर रहीं हैं। भाभियों का ये वीडियो वायरल हो चुका है, और यूजर्स जमकर कमेंट कर रहें हैं।

वायरल वीडियो में भाभियों का डांस दर्शकों को पसंद तो आ ही रहा है, साथ ही गाना भी चर्चा में आ चुका है, लोग गाने को यूट्यूब पर सर्च कर रहें हैं। इतना ही नहीं वायरल भाभियों के डांस वीडियो पर जमकर Memes भी बन रहें हैं, और बहुत से लोग तो इस गाने पर भी Reels बना रहें हैं। कुल मिलाकर यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग में आ चुका है। भाभियों के वायरल वीडियो में Millions में व्यूज आ चुके हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story