×

Bhojpuri Gana: अंकुश राजा का गाना 'कमर लपकउआ' मचा रहा बवाल, यहां देखें वीडियो

Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के यंग सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 11 July 2021 3:17 PM IST (Updated on: 18 July 2021 11:26 PM IST)
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सोशल मीडिया)

Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के यंग सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं। इन दिनों एक के बाद एक अकुंश राजा का भोजपुरी गाना रिलीज हो रहा है। इस बीच अंकुश राजा का भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'कमर लपकउआ' (Kamar Lapkauaa) रिलीज हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि अभी कुछ ही दिन हुआ है इस गाने को रिलीज हुए लेकिन इस गाने को अब तक 28 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है। इस समय यह गाना यूट्यूब (Youtube) पर खूब तहलका मचा रहा है। 'कमर लपकउआ' म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। अंकुश राजा के मस्ती भरे गाने का क्रेज भोजपुरी प्रेमियों में देखने को मिल रहा है।

बता दें कि भोजुपरी गाना 'कमर लपकउआ' में अंकुश राजा के साथ नीलम गिरी (Neelam Giri) जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं नीलम गिरी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है। अंकुश राजा के साथ नीलम गिरी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में ये नीलम कहर ढा रही हैं और वहीं इस पूरे वीडियो में इन दोनों का प्यारी सी नोंकझोंक देखने को मिल रहा है। फिलहाल इस गाने का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

आपको बता दें कि अंकुश राजा का गाना 'कमर लपकउआ' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के निर्माता रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar) हैं। वहीं इस गाने को अंकुश राज के साथ गाया है शिल्पी राज ने। जबकि संगीत से सजाया है छोटु रावत ने और गीतकार है बोस रामपुरी। वहीं इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर है रवि पंडित और इस गाने के कोरियोग्राफर है रितिक आरा, , गार्जियन लखन बाबा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी, एडिटर दीपक पंडित हैं। बता दें कि हाल ही में अकुश राजा का एक और भोजपुरी गाना रिलीज हुआ था। जिसका नाम 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) है। इस गाने में अंकुश राजा के साथ अभिनेत्री महिमा सिंह (Mahima Singh) नजर आई थी। जिसे लोगों ने खूब पंसद भी किया। इस गाने ने मिलियन का आंकड़ा पर कर दिया है। फिलहाल बता दें कि अंकुश अपने गाने पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। यह वजह है कि उनका सभी गाना सुपरहिट होता है।



Shweta

Shweta

Next Story