TRENDING TAGS :
Bhojpuri Gana: अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'काला सूट पे काला चश्मा' मचा रहा बवाल, देखें VIDEO
Bhojpuri Gana: अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का गाना ‘काला सूट पे काला चश्मा’ (Kala Suit Pe Kala Chashma) रिलीज हुआ है।
Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंड्रस्टी के मशहूर सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भोजपुरिया दर्शकों के बीच धमाल मचा रहे हैं। अरविंद अकेला कल्लू उर्फ 'कलुआ' के सभी गाने इन दिनों यूट्यूब पर बहुत हिट हो रहे हैं। ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू का वीडियो सॉन्ग (Video Song) 'काला सूट पे काला चश्मा' (Kala Suit Pe Kala Chashma) रिलीज हुआ है। इस समय यह गाना यूट्यूब पर पूरी तरह से छा गया है। इस रिलीज हुए अभी 7 घंटे हुए है लेकिन इसे एक लाख व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी एचडी वीडियो सॉन्ग 'काला सूट पे काला चश्मा' 22 सितंबर 2021 को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू के साथ सोना पांडे नजर आ रही हैं। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह सॉन्ग DJ का पहला पंसदीदा हो गया है। अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'काला सूट पे काला चश्मा' में म्यूजिक दिया है प्रियांशू सिंह ने और लिरिक्स दिया है अजय बच्चन ने।
बताते चलें कि हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू का वीडियो सॉन्ग ( Video Song) 'चुम्मा देहब ठोरवा में' (Chumma Dehab Thorwa Me) रिलीज हुआ था। इस वीडिया सॉन्ग में कल्लू के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु (Trishakar Madhu) नजर आई थी। यह गाना किरन म्यूजिक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों को खूब पसंद किया। इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ तृषाकर मधु (Trishakar Madhu) रोमांस कर हुए नजर आए थे। वहीं इस गाने को गाया है अरविंद कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने। जबकि इस गाने को लिखा है चंदन यदुवंशी ने। वहीं म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने। सिर्फ इसना ही नहीं इस सुपरहिट गाने को का वीडियो डायरेक्टर है पंकज सोनी।
ये भी सॉन्ग
आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'रील वाली दिल ले गईल' (Reel Wali Dil Le Gayil) रिलीज हुआ था। इस गाने को भी गजब रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और नीलम गिरी को जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किए। वहीं इस सॉन्ग के निर्माता थे रत्नाकर कुमार। जबकि गीतकार थे प्रिंस प्रियदर्शी और संगीतकार है प्रियांशू सिंह।