×

Bhojpuri Gana: राकेश मिश्रा का गाना 'जवान कर दी राजा जी' रिलीज, मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, देखें VIDEO

Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के देसी कलाकार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) इन दिनों पूरी तरह से गर्दा मचा रहे हैं।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 4 Sept 2021 3:02 PM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के देसी कलाकार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) इन दिनों पूरी तरह से गर्दा मचा रहे हैं। राकेश मिश्रा का एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं। इस बीच राकेश मिश्रा का गाना 'जवान कर दी राजा जी' (Jawan Kar Di Raja Ji) रिलीज हुआ है। इस गाने को रिलीज हुआ कुछ ही घंटे हुए है लेकिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। राकेश मिश्रा अपनी गायिकी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। यही वजह है कि जैसी ही उनका कोई भी गाना यूट्यूब पर जारी किया जाता है एक नया रिकॉर्ड कायम करता है।

भोजपुरी HD वीडियो सॉन्ग 'जवान कर दी राजा जी' 4 सितंबर 2021 को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक 43 हजार व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को राकेश मिश्रा ने कुछ अलग शैली में गाया है। यह पूरा गाना मस्ती से भरा हुआ है। अभी तो सिर्फ भोजपुरी गाने का ऑडियो रिलीज किया गया है। बहुत जल्द इस गाने को वीडियो रिलीज होगा।

राकेश मिश्रा का गान 'जवान कर दी राजा जी' DJ का पहला पसंदीदा गाना है। यह गाना भोजपुरिया दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इसे अपने मधुर सुर दिया है राकेश मिश्रा ने। और इसे लिखा है अंगद मंजय गछई ने। जबकि संगीत से सजाया है संगीतकार एडीआर ने।

अभी कुछ दिन पहले राकेश मिश्रा का गाना 'रतिया सवतिया संगे' (Ratiya Sawatiya Sanghe) रिलीज हुआ था। यह भोजपुरी गाना युवाओं को काफी पसंद आया था। जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह 23 अगस्त 2021 को शुभ लाभ फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने में राकेश मिश्रा दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे। इस वीडियो सॉन्ग को अरूण बिहारी ने लिखा है जबकि म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने।



Shweta

Shweta

Next Story