×

Bhojpuri Gana: खेसारी लाल यादव का गाना 'लायक नहीं थी' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर लगा रहा आग, देखें वीडियो

Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंड्रस्टी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज के दौर में किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 23 Jun 2021 6:54 AM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया )

Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंड्रस्टी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज के दौर में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। खेसारी इस मुकाम तक पहुचने में बहुत ही संघर्ष किए हैं। इस दौर में ये किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं है यहीं वजह है कि इन्हें भोजपुरी सिनेमा के चुलबुल पांडे कहा जाता है। खेसारी के नए गाना हो या पुराना सभी का क्रेज भोजपुरी दर्शकों में बना हुआ है। बॉलीवुड गाने से ज्यादा भोजपुरी गाना (bhojpuri song) लोग सुनना पसंद कर रहे हैं।

इस बीच खेसारी का भोजपुरी लायक नहीं थी' (Layak Nahi Thi) इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सॉन्ग (video song) यूट्यूब पर गर्दा मचा रहा है। भोजपुरी गाना लायक नहीं थी' को शूजॉय म्यूजिक वर्ल्ड (Shujay Music World) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (YouTube) पर रिलीज हुआ था। इस सुपरहिट गाने में हीरोइन कमल की लग रही है। हीरोइन ने इस गाने मे ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही है। जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षत कर रहा है। यह गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इन दिनों खेसारी के सभी गानों को लोग सूब प्यार दे रहे हैं।

यही वजह है कि खेसारी के इस गाने को खबर लिखे जाने तक 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है।बता दें कि इस सुपरहिट गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और म्यूजिक दिया है रौशन सिंह (Raushan Singh) ने। जबकि इस सुपरहिट गाने को लिखा है कुंदन (Kundan) ने और वीडियो के एडिटर हैं अनुरोध गुप्ता (Anurodh Gupta)।

आपको बताते चलें कि इन दिनों खेसारी के एक के बाद एक सुरहिट गाने दर्शकों को रिझा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खेसारी का एक वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसका नाम 'हम तुम्हारे हैं सनम' है। इस गाने ने मिलियन का आंकड़ा पर कर दिया है। अब देखना होगा कि भोजपुरी लायक नहीं थी' कब तक मिलियन का आंकड़ा पार करता है।



Shweta

Shweta

Next Story