×

Bhojpuri Gana: रवि किशन की फिल्म 'राधे' का गाना 'बगल से गुजरेलु' इंटरनेट पर मचा रहा गर्दा, देखें video

Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 19 Jun 2021 3:44 PM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं। रवि किशन का वीडियो सॉन्ग (Video Song ) 'बगल से गुजरेलु' (Bagal Se Gujrelu) रिलीज हो चुका है। यह गाना यूट्यूब पर गर्दा मचा रहा है। इस लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह गाना फिल्म 'राधे' (Radhe) का लेटेस्ट गाने में से एक है। इस गाने में रवि किशन के साथ भोजपुरी बाला नेहा श्री (Neha Shree) नजर आ रही हैं। इस गाने में रवि किशन का लुक बहुत अलग है। इसमें लंबे बालों में रवि किशन पिंक शर्ट और व्हाइट पाइंट पहन रखे हैं। वहीं नेहा पिंक और व्हाइट कलर का डिजाइन सूट पहन रखी हैं। इन एचडी वीडियो सॉन्ग में दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

भोजपुरी वीडियो सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'राधे' का का यह गाना एसआरके म्यूजिक के यूट्यब चैनल पर रिलीज हुआ है। सिर्फ एक दिन हुआ है इस गाने को और अब तक 36 हजार व्यूज मिल चुका है। भोजपुरी फिल्म 'राधे' (Radhe) का गाना 'बगल से गुजरेलु' को गाया है भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey ने। जो इस गाने को बार बार देखने को मजबूर कर दिया है। इस गाने में रवि किशन और नेहाश्री की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं इस गाने को लिखा है स्वर्गीय श्याम देहाती ने और संगीत से सजाया है रितेश ठाकुर ने।


ये भी कलाकार हैं

आपको बता दें कि फिल्म 'राधे' नेहा श्री और रवि किशन के अलावा भोजपुरी एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू, प्रियंका पंडित, अवतार गिल, पप्पू यादव, सीमा सिंह, मोहिनी घोष, रीवा, भी अहम रोल में हैं।



Shweta

Shweta

Next Story