×

Bhojpuri Heroine: बॉलीवुड छोड़, क्यों! इस अदाकारा ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर किया रुख, सच कर देगा हैरान

Bhojpuri Heroine Sanchita Banerjee: भोजपुरी की हसीना संचिता बनर्जी आज भोजपुरी पर्दे की टॉप एक्ट्रेस बन चुकीं हैं और लोगों के बीच अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं हैं। आप में से बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि अभिनेत्री संचिता बनर्जी बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Aug 2023 3:14 PM IST
Bhojpuri Heroine: बॉलीवुड छोड़, क्यों! इस अदाकारा ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर किया रुख, सच कर देगा हैरान
X
Bhojpuri Heroine Sanchita Banerjee (Photo- Social Media)
Bhojpuri Heroine Sanchita Banerjee: एंटरटेनमेंट की दुनिया में काम कर रहे सभी सितारों की अपनी एक स्ट्रगल स्टोरी होती है, क्योंकि यह चका चौंध भरी दुनिया बाहर से जितनी प्यारी लगती है, अंदर उतने ही गहरे राज छिपे होते हैं। लोगों को काम के लिए खूब हाथ पैर मरना पड़ता है, तब जाकर कहीं वे अपनी पहचान बना पाते हैं। ऐसी ही कुछ मिलती-जुलती कहानी अभिनेत्री संचिता बनर्जी की है, जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद भी बॉलीवुड में जगह नहीं मिली तो उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर रुख किया।

बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर काम कर चुकीं हैं संचिता बनर्जी

भोजपुरी की हसीना संचिता बनर्जी आज भोजपुरी पर्दे की टॉप एक्ट्रेस बन चुकीं हैं और लोगों के बीच अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं हैं। आप में से बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि अभिनेत्री संचिता बनर्जी बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकीं हैं। जी हां! वह बॉलीवुड फिल्म "रक्तधार" का हिस्सा रह चुकीं हैं, जो एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म थी और साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के अलावा अगर छोटे पर्दे की बात करें तो वह "जमाई राजा" जैसे हिट टेलीविजन शो का भी हिस्सा रह चुकीं हैं, हालांकि उन्हें फिर भी वो पहचान नहीं मिली, जो उन्हें चाहिए थी।

भोजपुरी सिनेमा की ओर किया रूख

काफी मेहनत के बाद भी जब संचिता बनर्जी अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं, तो उन्होंने भोजपुरी फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया। संचिता बनर्जी ने निरहुआ की फिल्म "निरहुआ हिंदुस्तानी 2" से भोजपुरी की दुनिया में कदम रखा, फिर क्या था! रातों रात वह स्टार बन गईं थीं। जी हां!! संचिता बनर्जी को भोजपुरी की दुनिया में पहली ही फिल्म से वो पहचान मिल गई जो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से उम्मीद कर रहीं थीं। इसके बाद तो संचिता की मानों किस्मत ही चमक गई हो, उन्हें अच्छी-अच्छी फिल्मों के ऑफर आने लगे और आज वह भोजपुरी की टॉप हीरोइन बन चुकीं हैं।

संचिता बनर्जी की पहली सैलरी

बता दें कि संचिता बनर्जी फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम करने से पहले कई एड भी कर चुकीं हैं। जी हां!! उन्होंने एक एड किया था, जिसके लिए उन्हें 1200 रुपए मिले थे। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संचिता बनर्जी ने कुमार सानू के साथ एक एलबम में काम किया था, लेकिन आज तक उन्हें उसके पैसे नहीं मिले। फिलहाल आज संचिता एक बेहद ही पॉपुलर अदाकारा बन चुकीं हैं और उनके लाखों फैंस हैं। संचिता अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story