×

Bhojpuri Gana: जीजा-साली के रिश्ते को शर्मसार करता है भोजपुरी का ये गाना, अश्लीलता से है भरपूर

Bhojpuri Hot : आज हम आपको एक ऐसे भोजपुरी गाने (Bhojpuri Video Song) के बारे में बताने वाले हैं, जो जीजा साली के रिश्ते पर बना है, लेकिन है बेहद अश्लील।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Oct 2024 1:23 PM IST
Bhojpuri Hot Gana
X

Bhojpuri Hot 

Bhojpuri Ka Ganda Gana: भोजपुरी गानों की धूम दर्शकों के बीच जबरदस्त देखने को मिलती है, जी हां! पार्टियों से लेकर फंक्शन या शादियों में जब तक भोजपुरी गाने (Bhojpuri Hot Song) बजते नहीं हैं, तब तक मानों रौनक नहीं आती। वहीं जैसे ही भोजपुरी गाने बजते हैं, लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। भोजपुरी गाने अश्लील तो होते हैं, लेकिन उनकी बीट इतनी कमाल की होती है कि जो भी भोजपुरी गाना सुनता है झूम उठता है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे भोजपुरी गाने (Bhojpuri Video Song) के बारे में बताने वाले हैं, जो जीजा साली के रिश्ते पर बना है, लेकिन है बेहद अश्लील।

भोजपुरी का वल्गर सॉन्ग (Bhojpuri Hot And Trending Music Video)

भोजपुरी इंडस्ट्री में हर तरह के गाने बनाएं जाते हैं, चाहे वह रोमांटिक सॉन्ग हो, सैड सॉन्ग हो, लगभग सभी रिश्तों पर भी भोजपुरी (Bhojpuri Romantic Video Song) में गाने बनाएं जाते हैं। भोजपुरी में जीजा साली के रिश्ते पर भी खूब गाने बनाएं जा चुके हैं, लेकिन इस रिश्ते पर कुछ ऐसे गाने बनाए गए हैं, जिसे सुन आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे। जी हां! यदि हम बात करें भोजपुरी गाने "जीजा जी तनी हल्के हल्के" (Jijaji tani halke halke Bhojpuri Gana) की तो ये गाना जीजा साली के रिश्ते को शर्मसार करता है। लिरिक्स के साथ ही वीडियो सॉन्ग भी बेहद बोल्ड है।


"जीजा जी तनी हल्के हल्के" (Jijaji tani halke halke) भोजपुरी गाना भले ही बेहद गंदा (Bhojpuri Hot Video Viral) है, लेकिन इसके बावजूद भी इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिला है, यह एक होली सॉन्ग है, जो दर्शकों के बीच धमाल मचाए हुए है। भोजपुरी के इस हॉट गाने को विनय पांडे सानू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स इमरान भाई ने लिखें हैं, जबकि गौरव रोशन ने म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है। "जीजा जी तनी हल्के हल्के" गाने का वीडियो बेहद बोल्ड है, जीजा और साली के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई है। दर्शकों को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है, वहीं व्यूज की बात करें तो इस गाने को 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story