×

Bhojpuri Latest Gana: आ गया भोजपुरी का नया आइटम नंबर, हसीना भावना चौहान के ठुमके पर नचा उठा पूरा यूपी-बिहार

Neelkaml Singh Bhojpuri Songs: भोजपुरी सुपरस्टार नीलकमल सिंह का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है। नीलकमल सिंह का ये गाना इतना तड़कता भड़कता है कि पूरे यूपी बिहार में गर्दा उड़ गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 13 July 2023 5:13 PM IST
Neelkaml Singh Bhojpuri Songs: भोजपुरी सुपरस्टार नीलकमल सिंह का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है। नीलकमल सिंह का ये गाना इतना तड़कता भड़कता है कि पूरे यूपी बिहार में गर्दा उड़ गया है, साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी इस गाने ने जबरदस्त तहलका मचा दिया है। जोरों शोरों से वायरल हो रहे इस म्यूजिक वीडियो का नाम "ताल ठोका तबला पs" है।

नीलकमल के साथ इस भोजपुरी हसीना ने काटा बवाल

भोजपुरी सुपरस्टार नीलकमल के साथ इस म्यूजिक वीडियो में भावना चौहान नजर आ रहीं हैं, जिन्होंने गाने को हिट कराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। जी हां!! भावना चौहान ने इस गाने में अपनी जान डाल दी है। एक्ट्रेस के ठुमके पर दर्शक फिदा हो चुके हैं। डांस के दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक है। इस म्यूजिक वीडियो में भावना चौहान की हर अदा देखते बन रहीं हैं, उनका बेली डांस भी देखने को मिल रहा है, वाकई उनके जबरदस्त डांस की जितनी तारीफ की जाए कम है। वहीं उनका लुक भी कुछ ऐसा रखा गया है कि दर्शक उनपर पूरी तरह लट्टू हो चुके हैं।

वहीं अभिनेता और सिंगर नीलकमल सिंह भी कुछ कम नहीं लग रहें हैं। उनका लुक और फेस एक्सप्रेशन दर्शकों के बीच छा चुका है। कुल मिलाकर इस गाने को भोजपुरी का ब्लॉकबस्टर गाना बनने से कोई नहीं रोक सकता।

यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

नीलकमल सिंह और भावना चौहान का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और अबतक इसे 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। जिस तरह से इस गाने को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बन चुका है उसे देख तो यही लग रहा है कि अब यह गाना शादियों और पार्टियों में नंबर वन पर अपनी जगह ले सकता है। बताते चलें कि इस धमाकेदार गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी शानदार आवाज दी है। लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखें हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है। इस धमाकेदार गाने को आप सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story