×

Bhojpuri Navratri Song: 'सईया पेटवा कलशा धइले ये मईया' नवरात्रि सॉन्ग हुआ रिलीज, वीडियो में दिखा रितेश का ट्रेडिशनल अंदाज

Bhojpuri Navratri Song: रितेश पांडे का नवरात्रि सॉन्ग ‘सईया पेटवा कलशा धइले ये मईया’ (Saiya Petwa Kalasha Dhile Ye Maiya) तेजस रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 11 Oct 2021 4:57 PM IST
Ritesh Pandey
X

रितेश पांडे (फोटोः सोशल मीडिया)

Bhojpuri Navratri Song: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Ritesh pandey) वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन इन दिनों रितेश काफी बिजी चल रहे हैं। बता दें कि रितेश अपनी आने वाली फिल्म 'पूर्वांचल' (Purvanchal) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रही है। इस समय शारदीय नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। मां दुर्गा की भक्ति में पूरा देश डूबा हुआ है।

एक से बढ़कर एक भोजपुरी भक्ति (Bhojpuri Bhakti Song) गाने रिलीज हो रहे हैं। अभी रितेश पांडे का म्यूजिक वीडियो 'सईया पेटवा कलशा धइले ये मईया' (Saiya Petwa Kalasha Dhile Ye Maiya) तेजस रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।रितेश पांडे का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग (Navratri Special song )'सईया पेटवा कलशा धइले ये मईया' 9 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया है।

लेकिन इसे अब तक 4 लाख लोग देख चुके हैं। यह पहली बार है जब रितेश पांडे मां की अराधना में लीन नजर आ रहे हैं। रितेश का ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रितेश पांडे के इस गाने के शुरुआती बोल हैं 'जवनी अशिषिया मईया' (Jawani Ashishiy Maiya)। इस वीडियो के लिरिक्स को विशाल भारती ने बहुत ही शानदार ढंग से लिखे हैं। जबकि म्यूजिक डायरेक्टर हैं शशि रंजन।

रितेश पांडे की आने वाली फिल्म

आपको बता दें कि अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रितेश पांडे फिल्म 'पूर्वांचल' (Purvanchal) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस यामिनी सिंह मुख्य रोल में नजर आएगी। वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री आशी तिवारी भी नजर आने वाली हैं । इनके अलावा इस फिल्म में सुबोध सेठ विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। अभी रितेश पांडे की आने वाली फिल्म 'पूर्वांचल' की शूटिंग चल रही हैं । लेकिन भोजुपरी प्रेमी अभी से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



Shweta

Shweta

Next Story