TRENDING TAGS :
Pawan Singh को आई पहली बीवी की याद, कहा - कहवा गईलू ए जान, ज्योति सिंह संग नहीं हुई सुलह
Pawan Singh First Wife: पवन सिंह अपनी पहली बीवी निलम सिंह को याद करते नजर आए।
Pawan Singh Wife
Pawan Singh Wife: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में छाएं रहते हैं, आए दिन फैंस के बीच उनकी चर्चा होती रहती है, कभी अपने काम की वजह से, तो कभी अपने विवादों की वजह से, जी हां! बता दें कि पवन सिंह की जिंदगी में विवाद कम नहीं हैं, वहीं यदि उनकी मैरिड की बात करें तो उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है, उससे हर कोई वाकिफ है। जहां एक तरफ दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग तलाक का केस चल रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी तीसरी शादी की भी चर्चा हो रही है, वहीं अब पवन सिंह अपनी पहली बीवी निलम सिंह को याद करते नजर आए।
पवन सिंह को आई पहली बीवी की याद (Pawan Singh Post For Neelam Singh)
बता दें कि पवन सिंह की निजी जिंदगी में तूफान मचा हुआ है, पर्दे पर वे भोजपुरी हसीनाओं से जितना रोमांस करते हैं, रियल लाइफ में उनकी शादीशुदा जिंदगी में उन्हें आज तक कभी पत्नी का सुख नहीं मिला। पवन सिंह की पहली पत्नी निलम सिंह को गुजरे हुए कई साल हो चुके थे, वहीं अब निलम सिंह की पुण्यतिथि पर पवन सिंह ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि वायरल हो गया है।
पवन सिंह ने निलम सिंह की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति...भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देता है...आप मेरे जीवन में थीं और आजीवन रहेंगी.... ईश्वर आपको अपने श्रीचरणों में जगह दे।" पवन सिंह ने कमेंट करते हुए यह भी कहा कि बचा हुआ जीवन जी रहा हूं बेटा, बस इतना कहूंगा कहवा गईलू ए जान। पवन सिंह के इस बात से साफ है कि वे आज भी अपनी पहली बीवी निलम सिंह को बहुत मिस करते हैं, जिस तरह से उन्होंने लिखा है कि वे बस बचा हुआ जीवन जी रहें हैं, इससे भी कहीं न कहीं हिंट मिल रहा है कि वे अब ज्योति सिंह संग अपना रिश्ता खत्म ही कर देंगे, हालांकि वहीं ज्योति सिंह उन्हें आज भी अपना पति मानती हैं, उनके नाम का सिंदूर लगाती हैं। वहीं पवन सिंह के फैंस तो यही कह रहें हैं कि उन्हें अब ज्योति सिंह के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए।