×

Pawan Singh Wife: गोद में छोटा बच्चा लिए वायरल हुआ पवन सिंह की बीवी ज्योति सिंह का वीडियो, फैंस दे रहें बधाईयां

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Video: ज्योति सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी गोद में एक छोटा बच्चा लिया हुआ है, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 4:26 PM IST
Pawan Singh Wife Jyoti Singh Video
X

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Video

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Video: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह और उनकी बीवी ज्योति सिंह हेडलाइंस में लगातार बनें हुए हैं, पिछले कुछ दिनों से सुनने में आ रहा है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच समझौता हो गया है, यानी कि पवन सिंह और ज्योति सिंह तलाक नहीं लेंगे, जी हां! इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं बता सकते, लेकिन जिस तरह पवन सिंह की बीवी ज्योति सिंह सिंदूर लगाए करवाचौथ का व्रत करते दिखाईं दीं, उसे देख तो यही लग रहा है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह ने अपनी शादी को दोबारा मौका दिया है। इसी बीच ज्योति सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी गोद में एक छोटा बच्चा लिया हुआ है, आइए दिखाते हैं।

ज्योति सिंह का बच्चे संग वीडियो वायरल (Pawan Singh Wife Jyoti Singh Video)

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक नया वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! वायरल वीडियो को खुद ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो छठ पूजा के दौरान का है, जिसमें ज्योति सिंह छठ पूजा करते दिखाई दे रहीं हैं, इसके बाद उनकी गोद में एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है, जिसे वे बड़े प्यार से खिला रहीं हैं। ज्योति सिंह को छोटे बच्चे के साथ देख दर्शकों को यही लग रहा है कि ये पवन सिंह का बच्चा है, जिसके वजह से कुछ फैंस तो पवन सिंह और ज्योति सिंह को बधाई भी देने लग गए हैं।


ज्योति सिंह का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, ज्योति सिंह को बच्चे के साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, लेकिन सच बताएं तो ज्योति सिंह जिस छोटे से बच्चे को गोद में लिए हुए हैं, वह किसी और का बच्चा है। जी हां! लेकिन जिस तरह से ज्योति बच्चे को प्यार कर रहीं हैं उनका अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, हालांकि कुछ फैंस तो कमेंट कर यह भी बोल रहें हैं कि जल्द ही छोटा पवन सिंह आए। बहुत से फैंस छठी मैया से यही विश कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, "भाभी का जल्द गोद भर दीजिए छठी मैया।" दूसरे ने लिखा, "भगवान करें जल्द आए छोटा पवन सिंह।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story