×

Pawan Singh ने लीक करवाया था Akshara Singh का MMS Video, हो गया खुलासा

Pawan Singh Akshara Singh: पवन सिंह ने खुलासा कर दिया है कि क्या उन्होंने ही अक्षरा सिंह का एमएमएस वीडियो लीक कराया था, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Sept 2024 5:38 PM IST
Pawan Singh Akshara Singh
X

Pawan Singh Akshara Singh 

Pawan Singh-Akshara Singh: भोजपुरी गलियारों में पवन सिंह हमेशा छाएं रहते हैं और उनकी अक्षरा सिंह संग प्रेम कहानी तो मानों जग जाहिर हो चुकी है। पवन सिंह और अक्षरा एक साथ कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और सभी हिट रहीं हैं। जैसा कि अब आप सब जानते हैं कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच दुश्मनी हो चुकी है, दोनों सालों से एक-दूसरे से बात नहीं करते, इसी बीच पवन सिंह ने खुलासा कर दिया है कि क्या उन्होंने ही अक्षरा सिंह का एमएमएस वीडियो (Akshara Singh MMS Video) लीक कराया था, आइए बताते हैं।

पवन सिंह ने लीक कराया अक्षरा सिंह का वीडियो (Pawan Singh Akshara Singh Video Song)

पवन सिंह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "सूर्यवंशम" (Pawan Singh Film) को लेकर वाहवाही बटोर रहें हैं, इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सुर्खियों में आ चुका है। जी हां! जिसमें उन्होंने अक्षरा सिंह और अपनी प्रेम कहानी (Pawan Singh Akshara Singh Love Story) के बारे में कई खुलासे किए हैं। भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह पवन सिंह पर कई इल्जाम लगा चुकीं हैं, उन्होंने पवन सिंह पर उनका एमएमएस वीडियो लीक करने का भी इल्जाम लगाया था, इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जब वे स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो पवन सिंह अपने गाने चलवा देते हैं, अब पवन सिंह ने इन सब सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।


पवन सिंह (Bhojpuri Power Star Pawan Singh) ने बातचीत के दौरान स्टेज पर अपना गाना चलाने के बारे में जवाब देते हुए कहा कि अब क्या मेरे यही दिन रह गए हैं जो हम अपना गाना बजवाएंगे। इतना ही नहीं पवन सिंह ने इशारों इशारों में यह भी बता दिया कि उन्होंने कभी अक्षरा सिंह से प्यार नहीं किया था, दोनों साथ में काम करते थे, इस वजह से बेहद क्लोज थे। वहीं अक्षरा सिंह खुद बता चुकीं हैं कि वे पवन सिंह से बहुत प्यार करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन पवन सिंह ने उन्हें धोखा दिया।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story