×

Bhojpuri Sawan Song: रितेश पांडे का गाना 'भोले बाबा खोली ना केवड़िया' ने मचाया धूम, शिव की भक्ति में झूमे भक्त, देखिए Video

Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी जगत में अपनी एक्टिंग और गायिकी के दाम पर पहचान बनाने वाले रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 10 Aug 2021 3:42 PM IST
रितेश पांडे
X

रितेश पांडे (डिजाइन फोटो सोशल मीडिया)

Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी जगत में अपनी एक्टिंग और गायिकी के दाम पर पहचान बनाने वाले रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। फैंस उनके सावन सॉन्ग (Sawan Song)'भोले बाबा खोली ना केवड़िया'(Bhole Baba Kholi na Kewadiya) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब रिलीज हो चुका है। यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

भोजपुरी सावन सॉन्ग (Bhojpuri Sawan Song) 'भोले बाबा खोली ना केवड़िया' में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस ऋतु सिंह (Ritu Singh) बाबा को खुश करती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही ऋतु सिंह का यह पहला सावन सॉन्ग है। भोले बाबा के भक्त इस गाने में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस समय रितेश पांडे का भोजपुरी गाना ट्रेड पर हैं।

रितेश पांडे सावन गीत (Sawan geet) 'भोले बाबा खोली ना केवड़िया' 09 अगस्त 2021 को यशी फिल्म्स ऑफिशिय यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना धीरे-धीरे मिलियन क्लब की ओर बढ़ रहा है। इस बोलबम गीत में रितेश पांडे का साथ आवाज दिया है दीपा भारती और आर आर पंकज ने। जबकि लिरिक्स दिया है मनजीत मीत ने और म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने। यह गाना रितेश पांडे, ऋतु सिंह और रवि पंडित पर बेस्ड है।

बता दें कि हाल ही में रितेश पांडे का भोजपुरी सावन सॉन्ग 'आज मोहे भंगिया पिलायी दो' (Aaj Mohe Bhangiya Pilayi Do) रिलीज हुथा था। यह सावन सॉन्ग 'सारेगामा हम भोजपुरी' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रिलीज हुआ था। इस गाने में भोजपुरी अभिनेता दिनेश के साथ अभिनेत्री जया पांडे नजर आई थी। एक तरफ दिनेश भोले बाबा का रोल प्ले करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी ओर जया पांडे गउरा के रोल में नजर आई थी। इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आया। इस गाने को रितेश पांडे का साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया था। इस गाने का लिरिक्स दिया है जेडी बहादुर ने और कोरियोग्राफी किया है लकी विश्वकर्मा ने।



Shweta

Shweta

Next Story