×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bhojpuri Song: शिल्पी और गोलू का गाना 'जा हमके भुला जईह' लोगों को आ रहा पसंद, प्रेमियों के बिछड़ने की कहानी पर आधारित

भोजपुरी (Bhojpuri) इंड्रस्टी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का इन दिनों लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं। इस बीच भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'जा हमके भुला जईह' (Ja Hamke Bhula Jaiha) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 11 Jun 2021 2:49 PM IST
शिल्पी और गोलू
X

 शिल्पी और गोलू ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया) 

Bhojpuri Song: भोजपुरी (Bhojpuri) इंड्रस्टी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का इन दिनों लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं। एक बार फिर से शिल्पी भोजपुरी दर्शकों को अपने गाने से रिझा रही हैं। भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'जा हमके भुला जईह' (Ja Hamke Bhula Jaiha) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। यह वीडियो सॉन्ग (video song) इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है।

सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और गोलू पाठक (Golu Pathak) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'जा हमके भुला जईह' (Ja Hamke Bhula Jaiha) प्रेमी और प्रेमिका के बिछड़ने पर बेस्ड है। यह भोजपुरी गाना बेहद दर्दभरा है। यह सैड सॉन्ग लोगों को और भी ज्यादा इमोशनल कर रहा है। इस गाना का इन दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

वहीं यह सैड वीडियो सॉन्ग ( Sad video Song)गोलू गौतम (Golu Gautam Official) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'जा हमके भुला जईह' (Ja Hamke Bhula Jaiha) को अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। बहुत जल्द ही यह गाना मिलियन का आंकड़ा पार कर देगा। इस गाने में शिल्पी राज के साथ गोलू पाठक की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह सैड सॉन्ग ( Sad Song) भोजपुरी प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं इस गाना को लिखा है जितेंद्र पटेल अकेला (Jitendra Patel Akela) ने। जबकि म्यूजिक दिया है हसन राजा (Hasan Raja) ने।

आपको बता दें कि शिल्पी राज का हाल ही में एक भोजपुरी गाना रिलीज हुआ था। जिसका नाम 'नदी बिचे नईया डोले' है। शिल्पी राज का यह भोजपुरी गाना सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस गाने को अब तक 107 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं शिल्पी राज का एक और गाना रिलीज हुआ है। इस भोजपुरी गाना में शिल्पी राज के साथ खेसारी लाल यादव ने आवाज दिया है। भोजपुरी गाना 'डेकोरेशन' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shweta

Shweta

Next Story