×

Bhojpuri Song: कड़ाके की ठंड में आया शिल्पी राज का नया गाना 'रजईया बलम', देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Bhojpuri Song: ठण्ड के इस मौसम में भोजपुरी इंडस्ट्री ने तड़का लगते हुए एक गाना रिलीज़ किया है जिसे समर सिंह और श‍िल्‍पी राज ने गाया है। गाने के बोल हैं 'रजईया बलम।'

Shweta Srivastava
Published on: 6 Jan 2023 7:28 AM IST
Bhojpuri Song
X

Bhojpuri Song (Image Credit-Social Media)

Bhojpuri Song: कड़ाके की इस ठण्ड में हमने सोचा चलिए इंटरनेट पर ही माहौल थोड़ा हॉट हॉट कर दें। इस ठण्ड में जहाँ आपका रजाई से बाहर आने का दिल नहीं कर रहा होगा वहीँ भोजपुरी गाना रजईया बलम आपको काफी ज़्यादा एंटरटेन करेगा। ये गाना काफी मज़ेदार है जिसे सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस गाने को अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने।

शिल्पी राज का गाना 'रजईया बलम' रिलीज़

ठण्ड के इस मौसम में भोजपुरी इंडस्ट्री ने तड़का लगते हुए एक गाना रिलीज़ किया है जिसे समर सिंह और श‍िल्‍पी राज ने गाया है। गाने के बोल हैं 'रजईया बलम' जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने में जहाँ रोमांस है वहीँ नखरे भरे अंदाज़ भी है। गाने को जहाँ श‍िल्‍पी राज और समर सिंह ने अपनी आवाज़ दी है वहीँ इसके लिरिक्स लिखे हैं तरुण पांडे ने इस गज़ब के गाने म्‍यूजिक कंपोज किया है डीपी यादव ने। गाने में पति और पत्नी हैं जहाँ पत्‍नी अपने बलम से कह रही है, 'रहबा ना नियरा खइबा का जियरा, त का करब तोहर कमइया बलम। रजईया बलम हो रजईया बलम। गर्मी ना करेला रजईया बलम।

गाने को लोग काफी पसंद करते नज़र आ रहे हैं साथ ही कमेंट कर के गाने की तारीफ भी कर रहे हैं। गाने को जिस तरह फिल्माया गया है लोगों को ये भी काफी पसंद आ रहा है। गाने को कुछ ही समय पहले यूट्यूब चैनल समर सिंह ऑफिशियल से अपलोड किया गया है जिसे अभी तक 118,212 व्यूज मिल चुके हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story