×

Bhojpuri Star Nirahua ने एकता कपूर की The Sabarmati Report फिल्म पर कह दी बड़ी बात, चर्चा में आया उनका पोस्ट

Bhojpuri Star Nirahua : भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने भी द साबरमती रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, आइए बताते हैं कि निरहुआ ने फिल्म को लेकर क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 11:43 AM IST
Bhojpuri Star Nirahua
X

Bhojpuri Star Nirahua 

Bhojpuri Star Nirahua On The Sabarmati Report: प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म The Sabarmati Report चर्चाओं में बनीं हुई है, जी हां! फिल्म जब से रिलीज हुई है, टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुई है, कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई राजनेता फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं, वहीं अब भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने भी द साबरमती रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, आइए बताते हैं कि निरहुआ ने फिल्म को लेकर क्या कहा।

साबरमती रिपोर्ट पर निरहुआ का बयान

एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म The Sabarmati Report में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मुख्य किरदारों में नजर आ रहें हैं। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म की चर्चा देश भर में होने लगी है। वहीं अब भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

निरहुआ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर द साबरमती रिपोर्ट मूवी का पोस्टर शेयर किया और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता। गोधरा कांड की वह सच्चाई जो वर्षों तक देशवासियों से छुपाई गई, वह अब #TheSabarmatiReport के माध्यम से हम सभी के बीच आ रही है। कल अपने क्षेत्र आज़मगढ़ के विशाल सिनेमा हॉल में दोपहर 3:30 पर अपनों के साथ देखने जा रहा हूँ। सत्य पर आधारित इस फिल्म को आप भी पूरे परिवार के साथ जरूर देखें।" निरहुआ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य किरदारों में हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहें हैं, बता दें कि इस फिल्म की कहानी 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और अब तक इस फिल्म ने महज 11.07 करोड़ रुपए की कमाई की है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story