×

Pawan Singh संग काम करेंगे Bigg Boss OTT 2 रनर अप Abhishek Malhan, वायरल हुईं तस्वीरें

Pawan Singh-Abhishek Malhan Photos: इंटरनेट पर पवन सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पवन सिंह के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 फर्स्ट रनर अप अभिषेक मल्हान नजर आ रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Dec 2024 7:55 AM IST
Pawan Singh संग काम करेंगे Bigg Boss OTT 2 रनर अप Abhishek Malhan, वायरल हुईं तस्वीरें
X

Pawan Singh-Abhishek Malhan: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का डंका बजता रहता है, आए दिन वे किसी ना किसी वजह से खबरों में बनें रहते हैं, वहीं अब उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसे देख पॉवर स्टार के फैंस के बीच खुशी का माहौल छा गया है। जी हां! वायरल तस्वीर में फैंस को कुछ ऐसा दिखा है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है, आइए बताते हैं कि पवन सिंह के फैंस इतने खुश क्यों हैं।

पवन सिंह-अभिषेक मल्हान की तस्वीरें वायरल (Pawan Singh-Abhishek Malhan Photos)

पवन सिंह अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने "बियाहल महिला" की वजह से फैंस के बीच धमाल मचा रहें हैं, पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है, वहीं इसी बीच इंटरनेट पर पवन सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पवन सिंह के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 फर्स्ट रनर अप अभिषेक मल्हान नजर आ रहें हैं। पवन सिंह और अभिषेक मल्हान को एक साथ देख दोनों के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

बता दें कि भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ अभिषेक मल्हान ने खुद ये तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों के साथ अभिषेक मल्हान ने कैप्शन, "एक बिहार में ग्रैंड मीटअप तो बनता है।" फोटो में पवन सिंह और अभिषेक मल्हान का दमदार अंदाज नजर आ रहा है।

फैंस हुए खुश (Pawan Singh-Abhishek Malhan Music Video)

पवन सिंह और अभिषेक मल्हान को एक साथ एक ही फ्रेम में देख कर फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पवन सिंह और अभिषेक मल्हान को वे एक साथ देख पाएंगे। इस तस्वीर के सामन आते ही फैंस के बीच कयासों का सिलसिला भी तेज हो गया है, बहुत से फैंस मान बैठे हैं कि दोनों किसी म्यूजिक वीडियो के साथ फैंस के बीच धमाका करने वाले हैं। कमेंट बॉक्स में फैंस अभी से ही इनके कोलेबोरेशन को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story