TRENDING TAGS :
Bhojpuri Bold Gana: खेसारी लाल का ये वीडियो देख मचल उठेगा मन, हॉट एक्ट्रेस संग किया पलंग तोड़ रोमांस
Bhojpuri Bold Gana: खेसारी लाल यादव का नया गाना फैंस के बीच बवाल काट रहा है, हम खेसारी लाल यादव के जिस गाने की बात कर रहें हैं उसका नाम "पलंग टूटेला" है।
Bhojpuri Bold Gana (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का कोई जवाब ही नहीं है, वे अपने बैक टू बैक फिल्में और गानों के जरिए जबरदस्त धमाल मचाते हैं। खेसारी लाल यादव का सभी गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता है, साथ ही दर्शक खूब रील्स भी बनाते हैं, इसी बीच खेसारी लाल यादव का नया गाना फैंस के बीच बवाल काट रहा है, हम खेसारी लाल यादव के जिस गाने की बात कर रहें हैं उसका नाम "पलंग टूटेला" है।
खेसारी लाल यादव का हॉट रोमांस
खेसारी लाल यादव भोजपुरी दुनिया के ट्रेंडिंग स्टार कहलाते हैं, क्योंकि उनका हर गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। फिलहाल इन दिनों खेसारी लाल यादव का गाना "पलट टूटेला" बवाल मचाए हुए है, खेसारी लाल यादव के फैंस के बीच ये गाना छाया हुआ है, दर्शक इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं, उनका मन ही नहीं भर रहा है। खेसारी लाल यादव इस गाने में भोजपुरी की एक हॉट हसीना संग खूब रोमांस करते दिख रहें हैं।
"पलंग टूटेला" गाने में खेसारी लाल यादव संग जो हॉट हसीना नजर आ रहीं हैं उनका नाम डायना खान है। खेसारी लाल यादव और डायना का रोमांस देखते बन रहा है, वहीं गाने में करिश्मा कक्कड़ का बेहद बोल्ड अंदाज भी देखने को मिल रहा है। खेसारी लाल यादव और डायना खान के इस गाने पर दर्शक खूब Reels बना रहें हैं, दोनों की हॉट केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग ही लगा दिया है।
पलंग टूटेला गाने को मिले इतने मिलियन व्यूज
खेसारी लाल यादव और डायना खान की हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि इसे अब तक मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि खेसारी और डायना खान का ये गाना भोजपुरी फिल्म "रंग दे बसंती" का है, वहीं इस धमाकेदार गाने "पलंग टूटेला" को खेसारी लाल यादव के साथ ही करिश्मा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।