×

Bhojpuri Video: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली के रोमांटिक वीडियो सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

Bhojpuri Video: खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली का वीडियो सॉन्ग ‘राजा जी गाल काट लेहब’ फैंस के फोन में दिन-रात सुनाई दे रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 6 July 2022 6:27 PM IST
Raja Ji Gaal Kat Lehab
X

राजा जी गाल काट लेहब (फोटो-सोशल मीडिया)

Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal yadav Nirahua) और आम्रपाली की जबरदस्त कैमिस्टी देख फैंस झूम उठते हैं। इस रोमांटिक जोड़े का जो भी गाना यूट्यूब पर आता है, वो रिलीज होते ही धमाल मचा देता है। ऐसे में भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और एक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू एक रोमांटिक वीडियो सॉन्ग गदर काट रहा है। प्रदीप पांडे चिंटू के साथ आम्रपाली रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो सॉन्ग राजा जी गाल काट लेहब(Raja Ji Gaal Kat Lehab) इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है।

खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली का वीडियो सॉन्ग 'राजा जी गाल काट लेहब' (Raja Ji Gaal Kat Lehab) फैंस के फोन में दिन-रात सुनाई दे रहा है। यूट्यूब पर लगातार इस वीडियो सॉन्ग के व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वीडियो में जींस टॉप पहने हुए आम्रपाली अपने लटको-झटकों से प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ रोमांस करके उन्हें मनाने में लगी हुई हैं।

वैसे तो भोजपुरी क्वीन आम्रपाली को किसी की पहचान की कोई जरूरत नहीं है। रिलीज होते ही उनके गाने फैंस की जुबान पर रट जाते हैं। यही हाल है राजा जी गाल काट लेहब (Raja Ji Gaal Kat Lehab) गाने का। आम्रपाली के चाहने वालों की जुबान पर आजकर इसी गाने की घुन सुनाई दे रही है।

आपको बता दें, कि भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली पहली बार एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म का नाम 'लव विवाह.कॉम' (Love Vivah.com) है। इस फिल्म के गाने को देखकर जब फैंस का ये हाल है तो पूरी फिल्म देखकर तो मदहोश ही हो जाएंगे। इस फिल्म में प्रदीप और आम्रपाली के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने की उम्मीद जताई जा रही है।

आने वाली फिल्म लव विवाह. कॉम का गाना 'राजा जी गाल काट लेहब' को गायिका प्रियंका सिंह ने गाया है। जबकि इस गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। वहीं लिरिक्स आजाद सिंह ने दिया है। हैरानी की बात तो ये है कि इस गाने आए अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं और लाइक्स 1 लाख के पार हो गए हैं। इस वीडियो गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story