TRENDING TAGS :
Bhojpuri Video Song: पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने "हरी हरी ओढ़नी" में एक्ट्रेस ने किया कमर तोड़ डांस
Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जहां इन दिनों काजल राघवानी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ फिल्म में बिजी हैं। तो दूसरी ओर उनका डिंपल सिंह के साथ फिल्माया गया गाना "हरी हरी ओढ़नी" ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
Hari Hari Odhani Song (image: social media)
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के पवारस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह हाल ही में रिलीज हुई अपनी भोजपुरी गाना 'हरी हरी ओढ़नी' Youtube पिछले 3 हफ्तों से Youtube पर धूम मचाए हुए। बता दें दर्शकों को पवन सिंह का ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है और इस गाने के वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ तेजी से व्यूज बटोर रही है। साथ ही भोजपुरी गाने में एक्ट्रेस के तीखे तेवर को लेकर दर्शक इस गाने को बार- बार देख रहें हैं। गाने में एक्ट्रेस के साथ साथ पवन सिंह ने कमरतोड़ डांस करते नजर आ रहें हैं।
हरी हरी ओढ़नी गाने को देखने के लिए नीचे जाए:
इसके साथ ही भोजपुरी गाने 'हरी हरी ओढ़नी' में पवन सिंह की भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ कैमिस्ट्री काफी कमाल की लग रही है। पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने के वीडियो को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और तीन हफ्ते में इस गाने को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही इस वीडियो में एक्ट्रेस डिंपल सिंह अपने ग्लैमरस लुक से पावर स्टार पवन सिंह को इंप्रेस करती देखी जा सकती है जबकि पवन सिंह रॉकिंग अंदाज में दिखते हैं। जहां इसमें एक्ट्रेस डिंपल के एक्सप्रेशन बेहद कमाल के हैं तो उनके दिलकश अंदाज भी काबिल-ए- तारीफ है। इस म्यूजिक वीडियो का पिक्चराइजेशन भी काफी शानदार है।
बता दें कि भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के साथ मिलकर तैयार किया है। इस गाने को 4 नवंबर को रिलीज किया गया था। रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने को एक महीने के भीतर ही 55 मिलियन से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं। इस भोजपुरी गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। इससे पहले पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'मोबाइल के जमाना में भेजलु हs चिट्ठी' रिलीज किया गया था और ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का है।
भोजपुरी फिल्म "हमार स्वाभिमान" के अलावा पवन सिंह वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' में भी नजर आने वाले हैं। जिसका हाल ही में यूट्यूब चैनल एवेरेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर ट्रेलर को रिलीज़ किया था। इस 3 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर में पवन सिंह एक बॉक्सर के लुक में एंट्री मारते है और उसके बाद उनकी और काजल राघवानी की क्यूट सी लव स्टोरी जो कॉलेज लाइफ में शुरू होती है वो दिखाई गई है।