×

Bhojpuri Video Songs: खेसारी लाल यादव का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग, सुने "बाजार से ले आई कोका कोला" वाला गाना

Bhojpuri Video Songs: खेसारी लाल के दुनिया भर में करोड़ों फैंस है जिन्हें खेसारी लाल के गाने सुनना और उनकी फिल्में देखना बेहद पसंद है।

Anushka Rati
Written By Anushka Rati
Published on: 1 Oct 2022 5:16 PM IST
Bhojpuri Video Songs: खेसारी लाल यादव का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग, सुने बाजार से ले आई कोका कोला वाला गाना
X
Superhit Bhojpuri Song (image: social media)

Bhojpuri Video Songs: बता दे कि खेसारी लाल यादव के इस सुपरहिट गाने को अब तक 34,710,627 मिलियन व्यूज मिल चुंकें हैं और साथ ही इस गाने को 258 लाइक्स भी मिले हैं। वहीं इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है।

अगर हम गाने में चल रही सिचुएशन की बात करें तो, इस गाने में आप देख सकते हैं कि गर्मी से परेशान खेसारी लाल यादव की पत्नी बनी एक्ट्रेस दरवाजे की चौखट पर बैठी अपने पति यानी के खेसारी लाल का इंतजार करती रहती है और उससे काफी नाराज भी रहती।

जब खेसारी लाल उनसे ये पूछते हैं की आखिर बात क्या है क्यों तुमने सुबह से अपना मुंह फुलाए रखा है तब वो उनसे रूठ कर घर के अंदर ये कहती हुई चली जाती है की आपको मुझसे कोई मतलब ही नहीं है आओ बस अपनी दुनिया में खोए रहते हो। तो खेसारी लाल उन्हें मानने में लग जाते हैं जहां फिर वो बताती है कि गर्मी से उनकी हालत खराब है तो वो बाजार जाकर एक कोका कोला लेकर आए।

आपको ये भी बता दें की खेसारी लाल का ये गाना इतना फेमस हुआ की इसी गाने पर बेस्ड कई दूसरे गाने भी बन गए जैसे में महापर्व छठ का गाना, होली का गाना, भक्ति गाने और अन्य रोमांटिक सॉन्ग भी।

तो सुनिए खेसारी लाल का ये गाना यूट्यूब चैनल पर और एंजॉय करे और साथ ही ऐसे ही कई भोजपुरी आर्टिकल्स आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहिए हमारे यानी के न्यूस्ट्रैक के पेज से और पढ़ते रहिए हमारे आर्टिकल्स।



Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story