×

Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again की Advance Booking किस दिन होगी शुरू जाने

Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again Advance Booking: भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग किस दिन होगी शुरू, पढ़े पूरी पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 24 Oct 2024 3:01 PM IST
Bhool Bhulaiyaa 3 Akshay Kumar
X

Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again 

Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again Advance Booking: भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। दोनों फिल्में एक ही दिन यानि दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं फिल्म को रिलीज होने के लिए ज्यादा समय शेष नहीं बचा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again की अभी तक एडवांस बुकिंग की शुरूआत नहीं की गई है। हमेशा फिल्मों की एडवांस बुकिंग उनके रिलीज से पहले ही शुरू हो जाती है। जिससे पता चल जाता है कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। चलिए जानते हैं कब शुरू होगी भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग

भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी (Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again Advance Booking Start Date)-

भूल भैलैया 3 एडवांस बुकिंग स्टार्ट डेट (Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Start Date)-

भूल भूलैया 3 जोकि एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। तो वहीं इसके दूसरे और तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म Bhool Bhulaiyaa और Bhool Bhulaiyaa 2 दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। जिसके बाद मेकर्स भूल भूलैया 3 लेकर आ रहे हैं। Bhool Bhulaiyaa 3 में एक बार फिर से दर्शकों को पुरानी मंजूलिका देखने को मिलने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।


Bhool Bhulaiyaa 3 के रिलीज होने से पहले इसकी एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी। इसको लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं। क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट नजदीक हैं और अभी तक एडवांस बुकिंग नहीं शुरू की गई है। रिपोर्ट्स कि माने भूल भूलैया 3 की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक दिन पहले या दिवाली वाले दिन शुरू हो सकती है।

सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी (Singham Again Advance Booking Start Date)-

सिंघम अगेन में इस बार दर्शकों को रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के साथ ही साथ दंबग के चुलबुल पांडे यानि सलमान खान (Salman Khan) भी देखने को मिलने वाले हैं। जिसकी वजह से दर्शक और भी ज्यादा इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम में तो वहीं टाइगर श्रॉफ सिंघम के फैंन के रूप रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तो वहीं सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार और सिंबा के रूप में रणवीर सिंह पहले से ही इस फिल्म का हिस्सा थे। जो एक बार फिर से Singham 3 में दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं।


सिंघम अगेन (Singham Again) की भी अभी तक एडवांस बुकिंग नहीं शुरू की गई है। रिपोर्ट्स कि माने तो Sooryavanshi की ही तरह सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले रात को शुरू हो। यानि की 31 अक्टूबर 2024 को सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story