×

Bhool Bhulaiyaa 4: भूल भुलैया 4 में होंगे अक्षय कुमार, हुआ कन्फर्म

Bhool Bhulaiyaa 4 Update: जहां एक तरफ भूल भुलैया 3 बवाल काट रही है, वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 4 लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है|

Shivani Tiwari
Published on: 10 Nov 2024 3:34 PM IST
Bhool Bhulaiyaa 4 Update
X

 Bhool Bhulaiyaa 4 Update

Bhool Bhulaiyaa 4: कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "भूल भुलैया 3" सिनेमाघरों में जबरदस्त तहलका मचाए हुए है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां! कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में पर्दे पर आग लगा दी। 1 नवंबर को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 दर्शकों के बीच छाई हुई है, जहां एक तरफ भूल भुलैया 3 बवाल काट रही है, वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 4 लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

भूल भुलैया 4 अपडेट (Bhool Bhulaiyaa 4 Update)

भूल भुलैया 3 की सफलता के बीच भूल भुलैया 4 पर भी अपडेट आ चुका है, यानी कि अब दर्शकों को भूल भुलैया 4 भी देखने को मिलेगी। जी हां! बताते चलें कि भूल भुलैया की अब तक तीन फ्रेंचाइजी आ चुकी है और तीनों ही ब्लॉकबस्टर रही। पहली में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे, दूसरी फ्रेंचाइजी में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड में थीं, लेकिन मंजूलिका विद्या बालन बनीं हुईं थीं, वहीं तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं साथ ही माधुरी दीक्षित और विद्या बालन मंजूलिका के किरदार में हैं। वहीं अब सवाल ये उठ रहा है कि भूल भुलैया 4 में कौन होगा।


दरअसल बता दें कि भूल भुलैया प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद भूल भुलैया 4 पर मुहर लगा दी है, उन्होंने भूल भुलैया 4 के बारे मे बात करते हुए कहा कि भूल भुलैया 4 में कार्तिक आर्यन के साथ अक्षय कुमार भी नजर आ सकते हैं, ऐसा बिल्कुल हो सकता है लेकिन ये फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है। सभी को एक साथ लाने का सेंस तभी बनेगा, जब कहानी एकदम सॉलिड हो।" भूषण कुमार के इस बयान से साफ है कि भूल भुलैया 4 तो बनेगी, लेकिन कौन से एक्टर्स इसमें होगा अभी कुछ कहा नही जा सकता, यदि कहानी अच्छी होगी तो यकीनन अक्षय कुमार भी फिल्म में नजर आ सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story