×

Bhool Chuk Maaf Teaser: हल्दी की रस्म जब बदल जाए कभी ना खत्म होने वाली रश्म में भूल चूक माफ टीजर

Bhool Chuk Maaf Teaser Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 Feb 2025 4:03 PM IST
Bhool Chuk Maaf Teaser Out (Image Credit-Social Media)
X

Bhool Chuk Maaf Teaser Out: राजकुमार राव की पिछली विक्की और विद्या का वो बाला वीडियो जिसमें उनके साथ लीड रोल में त़ृप्ति डिमरी थी। सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी। इससे पहले राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 जोकि मैडॉक फिल्म की वो फिल्म बनी है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। अब एक बार फिर से राजुकमार राव मैडॉक फिल्म्स के साथ एक और रोमांचक प्रोजेक्ट के साथ वापस आ गए हैं। एक अनोखी टाइम-लूप कॉमेडी भूल चुक माफ के लिए टीम बनाई है। आज फिल्म (Bhool Chuk Maaf Movie) का टीजर रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर

भूल चूक माफ टीजर रिव्यू ( Bhool Chuk Maaf Teaser Review)-

राजुकमार राव वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में राजुकमार राव का देसी अंदाज देखने को मिला है। लेकिन चीजें तब अजीब मोड़ लेती हैं जब उनकी हल्दी की रस्म कभी न खत्म होने वाले समय के चक्र में फंस जाती है, जिससे भ्रम और हंसी दोनों पैदा होती है। मैडॉक फिल्म्स ने एक मजेदार संदेश के साथ टीजर साझा किया। उन्होंने लिखा," दिन हैं उन्तीस या टीज? फर्क है बस उन्नीस-मधुमक्खियों ! पर ये है क्या मसला? फिल्म का टीजर काफी ज्यादा धमाकेदार और हंसी-मजाक से भरपूर है। तो वहीं फिल्म के टीजर को देखने के बाद दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बसेब्री से इंतजार है।


भूल चूक माफ रिलीज डेट (Bhool Chuk Maaf Release Date)-

राजुकमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं मैडॉक फिल्म की अब तक जितनी फिल्में रिलीज हुई है, सभी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। फिर चाहे इस साल जनवरी माह में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स हो या फिर फरवरी में रिलीज हुई छावा मूवी हो। दोनों फिल्में दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई हैं। अब देखने लायक होगा कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf Movie) दर्शकों को कितनी पसंद आती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story