×

Bhoot Bangla Movie: भूत बंगला मूवी में कुछ ऐसा होगा अक्षय कुमार का रोल

Bhoot Bangla Movie Update: अक्षय कुमार प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला पर आया अपडेट फिल्म में कुछ ऐसा होगा अक्षय कुमार का रोल

Shikha Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 3:17 PM IST
Bhoot Bangla Akshay Kumar Movie Update
X

Bhoot Bangla Movie Akshay Kumar Role (Image Credit-Social Media) 

Bhoot Bangla Movie Update: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने मिलकर 2007 में भूल भूलैया फिल्म एक साथ की थी। और पिछले कुछ सालों में इस हॉरर कॉमेडी ने एक कल्ट का दर्जा हासिल किया। फिल्म के दो और पार्ट बने लेकिन इसमें अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आए थे। भूल भूलैया के सारे पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब जाकर एक बार फिर से भूल भूलैया की जगह अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं। जिसकी शूटिंग भी जयपुर में शुरू हो चुकी है। Bhoot Bangla मूवी का कनेक्शन भूल भूलैया से बताया जा रहा है।

अक्षय कुमार की भूत बंगला मूवी का कनेक्शन भूल भूलैया से (Akshay Kumar Bhoot Bangla Movie Connection Bhool Bhulaiyaa)-

भूल भूलैया के 18 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक हॉरर कॉमेडी मूवी फिर से साथ करने जा रहे हैं। जिसका नाम Bhoot Bangla रखा गया है, इसके बारे में अक्षय कुमार के जन्मिदन के अवसर पर अनॉउंसमेंट किया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वामिका गब्बी, परेश रावल,राजपाल यादव, असरानी और अन्य कलाकार हैं। फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी 2025 से जयपुर में शुरू हो गई है।

फिल्म की शूटिंग उसी जगह पर हो रही है जहाँ पर भूल भूलैया की शूटिंग हुई थी। यानि जयपुर के चोमू पैलेस में इस महल में ही फिल्म की पूरी डरावनी कहानी सामने आती है और टीम 18 साल बाद एक ही जगह पर शूटिंग करने के लिए रोमांचित हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार Bhoot Bangla मूवी का 60 प्रतिशत हिस्सा महल में शूट किया जाएगा। और पागलपन घर के अंदर ही देखने को मिलेगा। बंगला से जुड़े अलौकिक तत्व भी हैं और यह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का किरदार है जो पागलपन के केंद्र पर आता है।

इसके अलावा Bhoot Bangla Movie की शूटिंग मुंबई और लंदन में भी की जाएगी। यह फिल्म वीएफएक्स पर आधारित है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी तरह की एक अनोखी फंतासी हॉरर-कॉमेडी है। भूत बंगला 2026 अप्रैल महीने में बड़े पर्दे पर आएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story