TRENDING TAGS :
Bhooth Bangla Cast: अक्षय कुमार की भूत बंगला में हुई इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री
Bhooth Bangla Cast Update: अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की कास्ट को ज्वॉइन किया बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस ने
Bhooth Bangla Cast Update: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर में से एक हैं। भले ही उनके लिए 2024 का साल अच्छा ना रहा हो क्योंकि इस साल उनकी जितनी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। सभी फ्लॉप साबित हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को उन्होंने इस साल एक खुशखबरी दी अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhooth Bangla के बारे में जानकारी शेयर करते हुए। जिसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक नजर आएं हैं। इसके पीछे की एक और वजह है प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी 13 साल बाद एक बार फिर से किसी हॉरर कॉमेडी फिल्म (Bhooth Bangla Movie) के साथ आई है। तो वहीं अब जाकर फिल्म में एक और बेहतरीन एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है।
अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की कास्ट को ज्वाइन किया तब्बू ने (Tabbu Joins Akshay Kumar Movie Bhooth Bangla Cast)-
कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भूत बंगला की कास्ट पर अपडेट आया था कि फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी की ओजी कॉमिक तिकड़ी को शामिल किया गया है। तो वहीं अक्षय कुमार के अपोजिट रोमांटिक भूमिका निभाने के लिए वामिका गब्बी को साइन किया गया है। अब जाकर पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhooth Bangla में तब्ब को महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया गया है।
तब्बू इससे पहले भी 2000 में परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ हेरा फेरी में काम कर चुकी हैं। तो वहीं इससे पहले तब्बू (Tabbu) को भूल भूलैया 2 में देखा गया था। जिसमें उन्होंने निगेटिव किरदार प्ले किया था। और दर्शकों ने उनके रोल को काफी पसंद किया था। इसके अलावा Bhooth Bangla की स्क्रिप्ट का हिस्सा बनने के लिए तब्बू ने हाँ कर दिया है। जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं के साथ हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है।
Bhooth Bangla मूवी की अभी शूटिंग चल रही है। तो वहीं इस फिल्म फेमस कलाकारों को चुनने के बाद निर्माता अप्रैल 2025 तक फिल्म को पूरा करने पर विचार बना रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म में काफी सारें नए अनुभव करने का मौका मिलेगा।